Yuzvendra Chahal Global Chess League: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ब्रेक पर हैं. वे आईपीएल 2023 के बाद से छुट्टी मना रहे हैं. चहल को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. चहल ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले फैंस को दिलचस्प खबर दी है. उन्होंने आधिकारिक रूप से ग्लोबल चेस लीग जॉइन कर ली है. चहल के क्रिकेट के साथ-साथ चेस का भी शौक है और वे मौका मिलने पर इसमें भी हाथ आजमाते हैं. चहल ग्लोबल जेस लीग में एसजी एल्पाइन वॉरियर्स को सपोर्ट करेंगे.
दरअसल युजवेंद्र चहल ने एक ट्वीट किया है. इसमें भारत के बेहतरीन युवा चेस खिलाड़ी आर. प्रागनानंदा भी नजर आ रहे हैं. चहल ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने आधिकारिक रूप से ग्लोबल चेस लीग जॉइन कर ली है. युजी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने आधिकारिक रूप से स्टील आर्मी को जॉइन कर लिया है. मैं एसजी एल्पाइन वॉरियर्स को सपोर्ट करूंगा.'' चहल के साथ-साथ इस फोटो में प्रागनानंदा भी हैं. इस टीम में भारत के चेस ग्रांडमास्टर अर्जुन इरिगैसी, गुकेश डी और मैग्नस कार्लसन भी हैं.
गौरतलब है कि भारतीय स्पिन गेंदबाज चहल को चेस का काफी शौक है. वे कई मौकों पर चेस को लेकर प्रेम जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार चेस खेलते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं. अगर ग्लोबल चेस लीग की बात करें तो इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा रहे हैं. इस लीग में भारत के भी खिलाड़ी शामिल हैं. महज 17 साल के खिलाड़ी आर. प्रागनानंदा इसमें हिस्सा लेंगे. विश्वनाथन आनंद भी इस लीग का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें : SL vs IRE: Wanindu Hasaranga ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले स्पिनर