नई दिल्ली: भारत अलग-अलग मजहबों का एक ऐसा देश है जिसके आपसी भाईचारे की मिसाल हर कोई देता है. यहां हिन्दू मुसलमानों के संग ईद की जश्न में शरीक होते हैं तो वहीं मुसलमान हिन्दुओं के हर त्योहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. हालांकि कुछ लोगों को अलग-अलग मज़हबों के बीच ये आपसी भाईचारा रास नहीं आता और वह सवाल उठाने लगते हैं.
ऐसा ही वाकया टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ हुआ है. दरअसल जहीर ने अपनी पत्नी के साथ दिवाली मनाई. इसके बाद उन्होंने सबको बधाई देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दरअसल दिवाली मनाते हुए जहीर खान ने तस्वीर शेयर की है. इसमें वह अपनी पत्नी सागरिका के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सागरिका के हाथ में आरती की थाली है. जहीर भी पूजा कर रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए जहीर खान ने लिखा - ''सभी को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!''
जहीर की तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, 'धर्म परिवर्तन कर लिया किया ।।।।।भाईजान..'' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा हज यात्रा की भी फोटो आने दो. एक अन्य ने लिखा,'' कुछ तो शर्म कर लो''
बता दें कि जहीर खान ने साल 2017 में अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की थी. सागरिका घाटगे ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म 'चक दे इंडिया' से की थी.