हरारे: जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने अपने देश के क्रिकेट की वित्तीय दुर्दशा को उजागर करने के लिए अपने खराब हो चुके जूतों की एक तस्वीर पोस्ट की. बर्ल ने पोस्ट के जरिए नेशनल टीम की स्पॉन्सरशिप का अनुरोध किया और इसके वाद फुटवियर दिग्गज प्यूमा ने स्पॉन्सरशिप का वादा किया है.
ऐसे समय में जब कुछ क्रिकेट बोर्ड स्पॉन्सरशिप से करोड़ों कमा रहा हैं तब बर्ल ने एक ट्वीट में पूछा, " क्या कोई संभावाना है कि हमें कोई स्पॉन्सर मिले, ताकि हमें हर सीरीज के बाद अपने जूते वापस चिपकाने की जरूरत नहीं पड़े."
बर्ल के ट्वीट का जवाब देते हुए, प्यूमा क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "गोंद को फेंकने का समय आ गया, हम सहायता देंगे." बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज 27 वर्षीय बर्ल ने तीन टेस्ट, 18 एकदिवसीय और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने जूते तस्वीर, गोंद और इसे ठीक करने कुछ सामग्री ट्वीट की थी.
पिछले कुछ सालों में अच्छे खिलाड़ी तैयार नहीं करा पाया जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे को विश्व कप 1983 से पहले वनडे का दर्जा मिला थआ और 1992 में टेस्ट का दर्जा दिया गया. टीम लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संघर्ष कर रही है. जिम्बाब्वे एंडी फ्लावर, ग्रांट फ्लावर, एलिस्टेयर कैंपबेल, डेव हॉटन, हीथ स्ट्रीक और नील जॉनसन जैसे क्रिकेटरों तैयार करमें में विफल रहा है. इन क्रिकेटरों ने नेतृत्व में टीम ने कई सफलताएं हासिल की थी.
पाकिस्तान ने हाल ही में जिम्बाब्वे को हाराकर जीती सीरज
आईसीसी ने 2019 में सरकारी हस्तक्षेप के कारण जिम्बाब्वे को क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था और पिछले साल के अंत में टी20 विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने से भी रोक दिया था. हालांकि, जिम्बाब्वे को बाद में बहाल कर दिया गया था. हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर आई पाकिस्तान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज का क्लीन स्वीप किया और टी 20 सीरज में भी जिम्बाब्वे को 2-1 हराया था.
यह भी पढ़ें
ईंट-भट्ठे पर काम करने को मजबूर झारखंड की अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता कुमारी को मिलेगी आर्थिक मदद
दो साल के लिए स्थगित हुआ 2021 एशिया कप, Asian Cricket Council ने की पुष्टि