COVID-19: बजरंग पूनिया ने कहा- 'अच्छा होगा टोक्यो गेम्स रद्द हो जाएं, जिंदगी रही तो ओलंपिक्स खेल पाएंगे'
बजरंग पूनिया फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं जहां वो अपनी ट्रेनिंग और डायट पर अभी भी फोकस हैं. लेकिन उनका मानना है कि अगर ओलंपिक्स रद्द हो जाते हैं तो खिलाड़ियों के लिए ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि जिंदगी रही तभी आप ओलंपिक्स भी खेल पाएंगे.
नई दिल्ली: भारत के सभी एथलीट्स अपने आने वाले गेम्स और ओलंपिक्स की तैयारियों में लगे हुए थे लेकिन इस बीच कोरोना के कहर ने सबको डरा रखा है. ऐसे में ओलंपिक्स की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को तैयारी के लिए छूट मिली है तो वहीं दूसरे खिलाड़ियों के कैम्प्स और ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है जिससे ये वायरस और न ज्यादा फैल सके. ऐसे में पहलवान बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक्स का काउंटडाउन कर रहे हैं जिसमें मात्र 125 दिन बाकी है.
पूनिया ने सोचा था कि वो इस बार कुछ अच्छे एथलीट्स के साथ कुश्ती खेलेंगे और एक बार फिर भारत का नाम रोनशन करेंगे लेकिन फिलहाल वो अपने अपार्टमेंट में लॉक हैं और कारण है कोरोना.
बजरंग ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा है कि इस वायरस ने पूरी दुनिया पर रोक लगा दी है. ऐसे में वो चाहते हैं कि ओलंपिक्स भी थोड़ा इंतजार करे. उन्होंने कहा कि जिस तरह के अभी हालात हैं ऐसे में ओलंपिक्स रद्द हो जाना चाहिए. अगर सभी देशों के एथलीट्स एक जगह आकर इक्ट्ठा होते हैं तो ये सभी के लिए नुकसानदायक होगा. उन्होंने आगे कहा कि इंतजार में किसी का नुकसान नहीं क्योंकि जिंदगी रही तभी आप ओलंपिक्स खेल पाएंगे.
बजरंग ने आगे कहा कि वो उन्होंने अभी भी अपनी ट्रेनिंग नहीं रोकी है और लगातार कर रहे हैं. आपको अपने शरीर का ख्याल रोजाना रखना होता है. क्योंकि इसके बाद ओलंपिक्स 2024 में होगा. इसलिए आपको नहीं पता कि कब ये वायरस इस दुनिया से जाएगा और कब ओलंपिक्स शुरू हो जाएगा. इसलिए आपको हमेशा तैयार रहना होता है.