मैनचेस्टर यूनाइटेड और बर्सिलोना के पूर्व स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहिमोविक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ज्लाटान अब एसी मिलान की तरफ से खेल रहे हैं. वह ऐसे वक्त में कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जब यूरोप लीग में एसी मिलान का मुकाबला नार्वेजियन की बोडो ग्लिम्ट से मुकाबला होना था. हालांकि गुरुवार रात मिलान और बोडो ग्लिम्ट के बीच शानदार मुकाबला हुआ और मिलान को 3-2 से जीत मिली.

ज्लाटान इब्राहिमोविक दूसरे राउंडे के स्वैब टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ज्लाटान ने ट्विटर पर लिखा,"मैं कल कोविड 19 नेगेटिव था. मुझमें को लक्षण नहीं थे. कोविड ने मुझे चुनौती देने की हिम्मत दिखाई है. बुरी बात है." यह ट्वीट उन्होंने मैच शुरू होने से कुछ वक्त पहले ही किया. वह इस मैच में नहीं खेल पाए.

यहां देखिए ज्लाटान इब्राहिमोविक का ट्वीट-


टीम की रिपोर्ट नेगेटिव

इससे पहले, डिफेंडर लियो डुआर्ते मंगलवार को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद पूरी टीम और स्टाफ को दोबारा टेस्ट करवाने के लिए कहा कहा गया था. एक पॉजिटिव रिपोर्ट के अलावा टीम के सभी सदस्य औरर स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये पॉजिटिव रिपोर्ट ज्लाटान इब्राहिमोविक की ही है.

5 अक्टूबर को जन्मदिन

रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ज्लाटान थोड़े हताश हुए हैं, इसकी वजह से वो मैच नहीं खेल पाए और आगे भी नहीं खेल पाएंगे. उनका 5 अक्टूबर को जन्मदिन आने वाला है. वह 39 साल के हो जाएंगे. उनकी गैर मौजूदगी में टीम थोड़ी सी कमजोर पड़ गई है क्योंकि वह वह एक मुख्य केंद्र को कवर करते हैं और बेहतरीन स्ट्राइकर हैं.

IPL के दीवानों के लिए कोटक महेंद्रा बैंक की नई पहल, जारी किए पसंदीदा टीम के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सीरीज