आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में परीक्षा के दौरान नकल करते हुए 10 छात्रों को पकड़ा गया है. यहां भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में एमबीबीएस परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान नकल करते हुए 10 मुन्नाभाई पकड़े गए. बता दें कि फार्मेसी विभाग में एमबीबीएस (तृतीय वर्ष) नेत्र विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जा रही थी. इस दौरान कुछ नकलची इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से नकल कर रहे थे.


यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर डॉ. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक सुबह की पाली यानी 8 से 11 बजे तक परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान निरीक्षण में शिक्षकों को कुछ छात्रों की गतिविधियों पर शक हुआ. जांच करने पर 10 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए. छात्रों के कानों और जूतों में छोटी ब्लूटुथ डिवाइस लगी हुई थी. कुछ छात्रों के गले के ताबीज में भी डिवाइस लगी हुई थी. इस डिवाइस की मदद से संस्थान के बाहर से बोल कर नकल कराई जा रही थी.


प्राइवेट कॉलेज के हैं छात्र
नकलचियों के पकड़े जाने की सूचना तुरंत कुलपति प्रो. अशोक मित्तल और कुलसचिव डा. अंजनी कुमार मिश्रा को दी गई. दोनों मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. नकलचियों की कापी सील कर दी गई और उनसे पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि छात्र प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के हैं.


गैंग का शक
वहीं, नकलची पकड़े जाने की सूचना पर एसपी (सिटी) रोहन भी पुलिस फोर्स समेत पहुंचे. उन्होंने एक-एक कर स्टूडेंट्स से लंबी पूछताछ की. फिलहाल पुलिस इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. साथ ही पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि इस तरह की नकल के पीछे कोई बड़ा गैंग सक्रिय है.


ये भी पढ़ेंः


उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 336 नए मामले, अब तक 933 लोगों की गई जान

हाथरस केस में बड़ी लापरवाही, चार आरोपियों में से एक निकला नाबालिग, सस्पेंड पुलिसवालों से CBI ने की पूछताछ