नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले नए मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को बीते 24 घंटे में 129 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि 74 लोगों ने कोरोना को परास्त कर प्रशासन को सुकून दिया.


प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 129 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 5349 पहुंच गया है. जिले में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.


गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए शनिवार का दिन कुछ राहत भरा इसलिए रहा की बीते 24 घंटे में 74 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली. कोरोना को हराने के बाद वे अस्पताल से छुट्टी पाकर वे अपने घरों को चले गए. इसके साथ ही जिले में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 4439 हो गई है. जबकि 846 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


दिल्ली में एक डॉक्टर की कोरोना से मौत, पत्नी ने AAP सरकार से लगाई मदद की गुहार