Budget Passed For CCTV: नोएडा पुलिस प्रशासन अब सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी रखेगा. जेवर से लेकर लालकुआं तक और दादरी से लेकर नोएडा सेक्टर 14A तक सभी इलाके अब तीसरी आंख की जद में होंगे. हर थाने या स्थानों पर अब कम से कम 20 कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों के लिए 132 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है. 


सीसीटीवी कैमरों के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी थाना क्षेत्रों में कम से कम 20 जगहों को चिन्हित किया गया है. ये कैमरे उन जगहों पर लगाए जाएंगे, जहां पर लोगों का मूवमेंट काफी ज्यादा होता है. या फिर वो इलाके जहां पर अपराधी सबसे ज्यादा अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. इसके लिए नोएडा पुलिस की तरफ से सर्वे भी कराया गया था.


पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि कैमरों को लगाने के लिए सर्वे कराया गया था. यही वजह है कि पुलिस इस मिशन के जरिए नोएडा का कोई भी इलाका नहीं छोड़ना चाहती है जहां पर अपराधिक वारदातों सबसे ज्यादा घटित होती हैं.


पुलिस को सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण इलाकों में होती थी क्योंकि अपराधी वारदातों को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल जाते थे. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस के पास कोई सबूत नहीं होता था, लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में इन कैमरों के लगने से ना सिर्फ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखी जा सकेगी बल्कि उनके हर एक मूवमेंट को कैद भी किया जाएगा. 


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए वह पहले भी सक्रिय थे और आज भी सक्रिय हैं, लेकिन सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद पुलिस की मसल्स पावर का उपयोग कम हो जाएगा. साथ ही आधुनिक तरीके से अपराधिक वारदातों पर पुलिस नजर रख पाएगी.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड: धामी सरकार का पहला यू-टर्न, 24 घंटे के अंदर ही तीनों पीआरओ की नियुक्ति का आदेश निरस्त


PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर एजेंडा सेट कर सकते हैं PM मोदी, जानें- क्या रहेगा खास