गाजियाबाद, एजेंसी। गाजियाबाद में पुलिस कर्मियों के फेरबदल के दूसरे चरण में, 195 पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि 67 हेड कांस्टेबल और 128 कांस्टेबल ग्रामीण इलाकों में एक ही पुलिस थाने में पिछले तीन वर्ष से तैनात थे. नैथानी ने कहा कि कर्मियों को लोक हित में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्थानांतरित किया गया है.


एसएसपी ने बताया कि तीसरे चरण में, और अधिक पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया जाएगा. इससे पहले, साहिबाबाद पुलिस थाने में फेरबदल किया गया था.


इससे पहले गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने एक साल से ज्यादा वक्त से तैनात 31 दारोगाओं का तबादला किया था. माना जा रहा है कि जिले में कानून व्यवस्था के उद्देश्य से ये किए गए हैं.


ये भी पढ़ेंः


यूपी: एटा में राशन माफिया की दबंगई, जांच टीम के सामने शिकायतकर्ता को पीटा, केस दर्ज


पेन-पेंसिल, टूथब्रश का भी आक्सीजन लेवल बता रहे नकली पल्स ऑक्सीमीटर, कोरोना मरीजों की ज़िंदगी से हो रहा खिलवाड़