चंदौली, एबीपी गंगाः उत्तर प्रदेश के चंदौली में दो भाइयों ने मिलकर दोस्त की हत्या कर दी. बाद में दोनों ने मामले को छुपाने के लिए फिरौती का नाटक रचा. हालांकि, पुलिस ने इनकी शातिर चाल को नाकामयाब कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है.
जांच में पता चला है कि सिगरेट पीने के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी. बाद में उन्होंने शव को घर में ही जमीन में गाड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया कला गांव निवासी नंदलाल जायसवाल का नाबालिग बेटा सिद्धार्थ पिछले 2 दिनों से लापता था. परिजनों ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि उनके बेटे के मोबाइल से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. इस दौरान सर्विलांस से खुलासा हुआ कि मृतक सिद्धार्थ की आखिरी लोकेशन दो दिन पहले बिछिया गांव था.
सख्ती में टूट गए दोनों भाई
पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान ही पुलिस को गांव के ही दो सगे भाइयों अमित और गोलू पर शक हुआ. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हत्या की इस वारदात के सामने आने के बाद गांव में दहशत फैल गई. आरोपी मृतक के घर के सामने ही रहते हैं.
सिगरेट लाने पर हुआ विवाद
पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिन पहले तीनों दोस्त गांव में इकट्ठा हुए. तीनों ने साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ को सिगरेट लेकर आने को कहा. जिसके बाद तीनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों ने मिलकर सिद्धार्थ की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों भाइयों ने सिद्धार्थ को अपने घर में ही दफना दिया. बाद में दोनों भाइयों ने पुलिस को चकमा देने के लिए घरवालों से फिरौती की मांग कर डाली.
ये भी पढ़ेंः
भदोहीः अब विधायक विजय मिश्रा की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप
महोबाः एक और व्यवसायी ने लगाया मणिलाल पाटीदार पर रिश्वत मांगने का आरोप, फिलहाल सस्पेंड हैं पुलिस अधीक्षक