UP: मिशन शक्ति योजना के तहत अनोखी पहल, एक दिन के लिए 21 बालिकाओं को बनाया गया अधिकारी
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि जिले की 21 बालिकाओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए किताबें भी दी गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बालिकाओं को निडर होना बेहद जरूरी है.
मिशन शक्ति के तहत आज जालौन जिले की 21 बालिकाओं को डीएम के साथ कई विभागों का एक दिन का अधिकारी नियुक्त किया. जिसमें बालिकाओं ने आने वाले फरियादियों को सलाह दी और मामले में तुरंत न्याय देने की बात कही. वहीं डीएम की कुर्सी संभालने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा निशा ने कहा कि सरकार महिलाओं को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती. महिलाओं को न्याय मिल सके इसलिए सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. 1090 जैसी हेल्पलाइन का प्रचार जन-जन तक पहुंचाना होगा. जिससे पीड़ित महिलाओं को इसका लाभ मिल सके.
इंटरमीडिएट की छात्रा निशा ने कहा कि डायल 112 और कानूनी सलाह में हर हालत में पीड़ितों को मदद मिलनी चाहिए. वहीं एक अन्य छात्रा को सीडीओ और प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया. छात्राओं ने कहा कि लोगों को न्याय मिल सके इसके लिए हम सभी को विभागीय योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना होगा. एक दिन के कार्यकाल के बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनको कॉपी, किताबें दी और साथ ही पुरुस्कार दिया.
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मिशन शक्ति के तहत नायिका इवेंट का आयोजन किया गया है इसका मकसद बच्चियों के अंदर उम्मीद जगाना है और बताना है कि वह किसी भी क्षेत्र में नायिका बन सकती हैं चाहे वह क्षेत्र किसी से भी जुड़ा हुआ हो. आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. हर क्षेत्र में जाकर बालिकाएं अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में बच्चों को नायिका बनाया जा रहा है इसमें कई बच्चियों को एक-एक दिन का अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले की 21 बालिकाओं को यह अवसर दिया गया साथ ही उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए पुस्तकें दी गई हैं.
यह भी पढ़ें
महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस रही है फिसड्डी, जानिए- 2017 में किस पार्टी ने कितने टिकट दिए
UP Election 2022: क्या यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? जानें- CM फेस को लेकर क्या कहा