बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब तिंदवारी क्षेत्र में एक अनियंत्रित वाहन पलटकर नाले में जा गिरा. वाहन के नाले में गिरने की वजह से उसमें सवार एक ही परिवार के 24 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.


पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिमौनी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर गडरा नाले में पलट गया. इस हादसे में वाहन में सवार एक ही परिवार के 24 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घायलों में से बुद्धराज (63), परसदुवा (45), राजकरन (55), बिजरनिया (45), सत्यमिलन (30) और कमलेश (27) की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.



एक ही परिवार के 24 लोग किराए के वाहन में सवार होकर बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव से तिंदवारी क्षेत्र के बछेवरा गांव अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया.


यह भी पढ़ें:



मेरठ: शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन, किया राम नाम का भजन


बिकरू कांड की जांच में बड़ा खुलासा, दुबे के भाई ने इस्तेमाल ने की बगैर लाइसेंस की राइफल