प्रयागराज, एजेंसी। प्रयागराज में मंगलवार को कोविड-19 के 332 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,000 हो गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि संक्रमण से चार और मरीजों की मृत्यु हो गई. प्रयागराज में कोरोना से मरने वालों की संख्या 158 है.


उन्होंने बताया कि 56 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक 3551 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं 2456 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. डॉक्टर बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को 202 लोगों ने पृथक-वास का समय पूरा किया और अब तक कुल 3835 लोग घर पर पृथक-वास की अवधि पूरा कर चुके हैं.


नैनी जेल में भी पहुंचा कोरोना
इस बीच, नैनी सेंट्रल जेल में तीन कैदियों और तीन कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार को 50 लोगों की आरटी-पीसीआर और सात लोगों (चार कैदियों और तीन जेल कर्मियों) की रैपिड एंटिजेन पद्धति से कोरोना की जांच की गई.


उन्होंने बताया कि रैपिड एंटिजेन पद्धति से की गई जांच में तीन कैदियों और तीन कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिसमें एक डिप्टी जेलर भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः प्रयागराज में युवक को अगवा कर मारपीट, देर रात पुलिस को घायल मिला

यूपीः तमाम विरोधों के बीच हुआ जेईई का आगाज, जानिए- क्या कहते हैं परीक्षार्थी