यूपी: कोविड-19 के 4703 नये मामले, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हुई, अबतक 5,135 मरीजों की मौत
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. सोमवार को 4703 नये मामले सामने आये और प्रदेश में 88 मरीजों की मौत हुई. हालांकि इस बीच राहत की खबर है कि स्वस्थ होने की दर 80 फीसद से ऊपर पहुंच गयी है.
लखनऊ. उत्तरप्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 4703 नए मामले आए. इसके अलावा 88 और मरीजों की मौत हो गयी. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हो गयी और अबतक 5135 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ होने की दर 80.69 फीसद
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 2,89,594 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80.69 फीसद है. पिछले 24 घंटे में जिन 88 मरीजों की मौत हुई है उनमें 13 लखनऊ के और नौ कानपुर के मरीज थे.
उत्तर प्रदेश के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में गोरखपुर और मेरठ में पांच-पांच मरीजों की जबकि प्रयागराज और झांसी में चार-चार मरीजों की जान चली गयी.
लखनऊ में 1037 नये मामले
प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के 4,703 नये मामले सामने आये हैं जबकि अब तक 5,135 रोगियों की मौत हो चुकी है. इन नये रोगियों में 1037 लखनऊ के, 329 प्रयागराज के और 295 कानपुर के हैं. राज्य में 64,164 कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है.
प्रसाद ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश में एक लाख 35 हजार नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक 86 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.
ये भी पढ़ें.
सहारनपुर: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने सरकार को बताया किसान विरोधी, बोले- करेंगे विरोध
सांसद से लेकर प्रशासन तक ने नहीं ली सुध, ग्रामीणों ने खुद ही बना डाला बांस-बल्लियों का पुल