गौतमबुद्ध नगर: यूपी के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर होने के कारण मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 120 मरीजों ने वायरस को मात दी. अब तक कोरोना संक्रमित करीब 3516 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन नये रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे में 60 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया कि जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4466 हो गई है. इस महामारी से जिले में अब तक 40 लोगों जान जा चुकी है.


सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया की बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 60 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 4466 पहुंच गया है. जिले में महामारी से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमित 120 मरीजों को इलाज के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. बीते दो दिनों से कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक कोरोना संक्रमित 40 लोग बीमारी से जान गंवा चुके हैं.


यूपी के जिलों में सबसे अधिक 4466 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि गौतमबुद्ध नगर में हुई है और सक्रिय मरीजों की संख्या 962 होने की वजह से गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में पांचवें स्थान पर है. वहीं, मृत्यु दर एक प्रतिशत से कम है.