एक्सप्लोरर
Advertisement
Himachal Pradesh News: पौंग बांध में 70 हजार पक्षियों का जमाया डेरा, 62 हजार विदेशी परिंदे पहुंचे
पौंग बांध में विभिन्न देशों के 62 हजार विदेशी परिंदे पहुंचे हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या 28 हजार के लगभग बार हेडेड गूस की है. वहीं कॉमन कूट की संख्या 13 हजार के लगभग है. 7 से 8 हजार पक्षी स्थानीय है.
Birds at Pong Dam: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही पौंग बांध में 70 हजार पक्षियों ने डेरा जमा लिया है. पौंग बांध में विभिन्न देशों के 62 हजार विदेशी परिंदे पहुंचे हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या 28 हजार के लगभग बार हेडेड गूस की है. वहीं कॉमन कूट की संख्या 13 हजार के लगभग है. इसके अलावा 7 से 8 हजार पक्षी स्थानीय हैं, जिनका भी इन दिनों पौंग बांध जलाशय में जमावड़ा लगा हुआ है. हालांकि वन्य प्राणी विभाग को इस साल विदेशी परिंदों की आमद में कमी की आशंका थी, लेकिन विदेशी परिंदों की आमद पिछले साल की तरह इस बार भी जारी है.
हर 15 दिन बाद होती है गणना
जानकारी के अनुसार ठंडे बर्फीले क्षेत्रों से सर्दियों में विदेशी परिंदे पौंग बांध जलाशय का रुख करते हैं. हजारों किलोमीटर का सफर तय कर यह विदेशी परिंदे भोजन की तलाश में पौंग बांध क्षेत्र आते हैं. वन्य प्राणी विभाग द्वारा हर 15 दिन बाद इन पक्षियों की गणना की जाती है. जियो टैगिंग के माध्यम से पक्षियों की दूरी का आकलन किया जाता है. वन्य प्राणी विभाग की ओर से कुछ विदेशी परिंदों की पिछले सालों में जियो टैगिंग की गई है.
कई परिंदे नहीं जाते वापस
वन्य प्राणी विभाग के अनुसार जो विदेशी परिंदे पौंग बांध जलाशय पहुंचते हैं, वो अप्रैल तक यहीं रहते हैं. कुछ समय यहां गुजारने के बाद पक्षी साउथ का भी रुख करते हैं, फिर से वापस पौंग बांध जाते हैं. कुछ दिन यहां बिताने के बाद ही वापस अपने देशों की ओर रुख करते हैं. इनमें से भी कई विदेशी परिंदे हैं, जो वापस नहीं लौटते. विभाग का कहना है कि यह भी विश्लेषण का विषय है कि विदेशी परिंदे वापस क्यों नहीं लौटते?
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion