मुंबई: एनसीपी चीफ शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित नौ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि पवार की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनमें संक्रमण सामने नहीं आया है, लेकिन उनसे अगले कुछ दिनों तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने आग्रह किया गया है.


बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें तीन सुरक्षा गार्ड, पवार के सिल्वर ओक आवास पर काम करने वाला एक रसोइया, एक ड्राइवर और उसकी पत्नी शामिल हैं. सुरक्षा अधिकारियों, कार्यालय कर्मचारियों, और मुंबई में पवार निवास पर तैनात कर्मियों समेत 39 लोगों की जांच की गई जिनमें से तीन लोग संक्रमित पाए गए. पहले छह लोग संक्रमित पाए गए थे.


कोरोना संक्रमित बालासाहेब पाटिल से मिले थे पवार
पवार रविवार को पुणे से लौटे थे. उन्होंने हाल ही में सतारा जिले का दौरा किया था, जहां वह राज्य के मंत्री बालासाहेब पाटिल से मिले थे. पाटिल एनसीपी नेता भी हैं. उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी. पवार को जांच के लिए रविवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था और रिपोर्ट में उनके वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई.


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "वह स्वस्थ और ठीक हैं... लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया गया है."


ये भी पढ़ें-
बुरी खबर: दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज दोबारा हो रहे हैं संक्रमित
Facebook से पूछताछ करना चाहते हैं शशि थरूर, BJP ने कहा- राहुल गांधी का एजेंडा चला रहे हैं