दरभंगा। राजद के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने एनडीए के साथी नीतीश कुमार और दरभंगा में योगी जी की सभा को लेकर तंज कसते हुए कहा कि आलू और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. महंगाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग यहां यूपी नहीं बनने देगा. यहां कानून का राज है. जबकि सबको पता है कि यूपी में कितने फर्जी एनकाउंटर हुए हैं.


सिद्दीकी ने हाथरस की घटना को लेकर भी योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाथरस का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया. सिद्दीकी ने कहा कि कहने को तो यूपी में रामराज्य बताया जाता है कि लेकिन बेटियों की सुरक्षा और महिलाओं को सम्मान के मामले में सच्चाई सबके सामने है. अगर आज मर्यादा पुरुषोत्तम राम होते तो वह भी शर्मा जाते. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अपराध का आंकड़ा देख लीजिए.


अभिमन्यु से की तुलना
सिद्दीकी ने विरोधियों पर तंज कसने के साथ ही तेजस्वी यादव को अभिमन्यु की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभिमन्यु हैं. उनके पीछे एक दो नहीं पूरे 30-25 हेलिकॉप्टर लगाए हैं. प्रधानमंत्री से लेकर दो -दो मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. ये लोग अभिमन्यु को घेर कर उसका 'वध' करना चाहते हैं.


इस बार चक्रव्यूह तोड़ेंगे अभिमन्यु!
सिद्दीकी ने कहा कि अभिमन्यु वध की इनकी कोशिशें कामयाब नहीं होगी. ये अभिमन्यु सारे चक्रव्यूह को भेदने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि विपक्षी तेजस्वी को जितनी गाली देंगे और मजाक उड़ाएंगे उतनी ही गरीब जनता उनके लिए एकजुट होगी. बता दें कि अभी तक बिहार में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. बता दें कि अब्दुल बारी सिद्धकी दरभंगा के केवटी विधानसभा से राजद के प्रत्याशी हैं.


ये भी पढ़ेंः


लखनऊ: CAA-NRC की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोपी, डुगडुगी बजवा कर घरों पर नोटिस चस्पा किया गया

बडकोटः अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जानिए कब बंद होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट