(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आगराः सास ने दी थी वकील कपिल पंवार की हत्या की सुपारी, इस कारण करवाया मर्डर
आगरा में वकील कपिल पंवार की हत्या की सुपारी उसकी सास ने ही दी थी. हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद है.
आगरा। आगरा पुलिस ने लापता वकील कपिल पंवार का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक वकील की हत्या हुई थी. उसका शव भरथना में बरामद हुआ था.
पुलिस के मुताबिक वकील की हत्या के लिए उसकी सास शिमला देवी ने ही साजिश रची थी. शिमला देवी ने इसके लिए 10 लाख रुपये की सुपारी भी दी थी. साथ ही एक लाख रुपये पेशगी के तौर पर दिए थे.
सास ने रची हत्या की साजिश सास ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ममता पंवार ने काफी संपत्ति खरीदी थी. इसमें दो प्लॉट, दो फ्लैट और एक दुकान शामिल हैं. इसके लिए उससे भी पैसा लिया गया था. इस तरह वह भी बेटी के साथ संपत्ति में साझीदार थी. शिमला देवी ने कहा कि बेटी की मौत के बाद सारी संपत्ति को दामाद अपने नाम करवा रहा था. जिस कारण उसने हत्या की साजिश रची.दोस्त ने ही हत्या की प्लानिंग पुलिस ने हत्या के लिए प्रॉपर्टी डीलर जीतू यादव को मुख्य आरोपी बनाया है. जीतू का कपिल के घर आना जाना था. इसीलिए उसकी कपिल की सास से जान-पहचान हो गई. जिसके बाद सास ने जीतू को कपिल की हत्या की सुपारी दी. जीतू ने अपने साथी राहुल और अनवर के साथ मिलकर कपिल की हत्या करवा दी.
ऐसे की हत्या जीतू ने राहुल को बहाने से बुलाया. इसके बाद 26 अक्टूबर को उसके प्लॉट में बैठकर शराब पी. उन्होंने कपिल के खाने में नशे की गोली मिला दी. बाद में बेहोश होने पर उन्होंने सीट बेल्ट से गला घोंट दिया. बाद में तीनों शव को ले जाकर इटावा में भरथना नहर में फेंक आए. फिलहाल, पुलिस ने पुलिस ने सास शिमला के साथ हत्यारोपी राहुल और अनवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में जीतू की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः
मेरठः अब कोरोना और वायु प्रदूषण से निजात दिलायेगा सामवेद पारायण यज्ञ सहारनपुरः पटाखा फैक्टरी में धमाका, एक साल में तीसरा हादसा, फिर से कई लोग हुए घायल