नई दिल्ली: अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी होने के बाद मेरठ के रहने वाले इंटरनेशनल शूटर शहज़र रिजवी के परिजनो ने शहज़र का नाम लिस्ट में न आने पर नाराजगी जताई है, उन्होंने भेदभाव, राजनीति और सांठ-गांठ का आरोप लगाया है.


रिजवी के भाई तालिब रिजवी ने आज एक प्रेस वार्ता कर मीडिया से कहा कि पिछले तीन सालों से निराशा ही मिल रही है. उन का आरोप है कि ऊपर से नीचे तक खेल जगत में सांठ-गांठ की राजनीति है. साथ ही ये पुरस्कार भी राजनीति सांठ-गांठ से दिए जा रहे है.


उन का कहना है कि शहज़र को पिछले साल ही अर्जुन पुरस्कार मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिला. इस साल भी निराशा ही मिली है. इस बात से पूरे परिवार में हताशा का माहौल है. उन का कहना है कि शहज़र भी इस से निराश है इन सब से खिलाड़ी का भी मनोबल कम होता है. लेकिन हम अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे. शहज़र के परिजनो का कहना है कि यहां शूटिंग के नाम रोशन करने के लिए शहज़र ने विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं.


वह विश्व के श्रेष्ठतम शूटरों में से एक हैं, लेकिन अब उसे भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की निरंतर उदासीनता से भी खिलाड़ी का मनोबल गिरता है. यही वजह है कि हम स्वजन इस अनदेखी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और इस लड़ाई को वो जारी रखेंगे.


यह भी पढ़ें.


राजधानी दिल्ली में होटल खोलने की मिली मंजूरी, अभी जिम रहेंगे बंद


BCCI धोनी को देना चाहती है उनका फेयरवेल मैच, IPL के बाद लिया जा सकता है फैसला