आगरा: ताजमहल और आगरा किले को छोड़कर 1 सितंबर से खुलेंगे सभी स्मारक स्थल
आगरा के डीएम कार्यालय की तरफ से जारी सूचना में इस बात की जानकारी दी गई है. यहां घूमने के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य बनाया गया है.
आगरा: 1 सितंबर से आगरा में ताजमहल और आगर किले को छोड़कर दूसरे सभी स्मारक स्थल खुल जाएंगे. इसको लेकर आगरा के जिलाधिकारी की तरफ से सूचना जारी की गई है. सप्ताह में शनिवार और रविवार को होने वाले साप्ताहिक बंदी के दौरान ये सभी स्मारक स्थल बंद रहेंगे.
डीएम कार्यालय की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है, “पूर्व निर्धारित “बफर जोन” के आदेशों को संशोधित कर, साप्ताहिक बंदी(शनिवार/रविवार) को छोड़कर कोविड-19 के सुरक्षा मानक (मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग) के साथ आगरा में ताजमहल/आगरा किला को छोड़कर अन्य समस्त स्मारक पूर्व निर्धारित समयानुसार दिनांक 01-09-20 से खोले जाएंगे.”
पूर्व निर्धारित “बफर जोन” के आदेशों को संशोधित कर, साप्ताहिक बंदी(शनिवार/रविवार) को छोड़कर #Covid19 के सुरक्षा मानक(मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग) के साथ #Agra में ताजमहल/आगरा किला को छोड़कर अन्य समस्त स्मारक पूर्व निर्धारित समयानुसार दि0 01-09-20 से खोले जाएंगे।@UPGovt @PrabhuNs_ pic.twitter.com/mvKGE36GEh
— District Magistrate Agra (@OfficeOfDMAgra) August 20, 2020
इसके साथ ही सूचना में ये भी कहा गया है कि जनसामान्य और पर्यटकों को ऐतिहासिक स्मारकों को भ्रमण के दौरान मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.