आगरा: 1 सितंबर से आगरा में ताजमहल और आगर किले को छोड़कर दूसरे सभी स्मारक स्थल खुल जाएंगे. इसको लेकर आगरा के जिलाधिकारी की तरफ से सूचना जारी की गई है. सप्ताह में शनिवार और रविवार को होने वाले साप्ताहिक बंदी के दौरान ये सभी स्मारक स्थल बंद रहेंगे.


डीएम कार्यालय की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है, “पूर्व निर्धारित “बफर जोन” के आदेशों को संशोधित कर, साप्ताहिक बंदी(शनिवार/रविवार) को छोड़कर कोविड-19 के सुरक्षा मानक (मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग) के साथ आगरा में ताजमहल/आगरा किला को छोड़कर अन्य समस्त स्मारक पूर्व निर्धारित समयानुसार दिनांक 01-09-20 से खोले जाएंगे.”






इसके साथ ही सूचना में ये भी कहा गया है कि जनसामान्य और पर्यटकों को ऐतिहासिक स्मारकों को भ्रमण के दौरान मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.