आगराः डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विवेक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि विवेक ने कानपुर में गाड़ी चेंज की थी, पुलिस वहां कॉलोनी के फुटेज खंगालेगी. इसी के साथ ही पुलिस हाइवे के सभी टोल प्लाजा की CCTV फुटेज भी निकलवायेगी. वहीं विवेक के मोबाइल टावर कनेक्टिविटी और IDPR कनेक्टिविटी को गूगल पर प्लाट किया जाएगा.
डॉ योगिता के मिसिंग फ़ोन की होगी ट्रेकिंग
IG रेंज ए. सतीश गणेश के निर्देशन में आगरा पुलिस डॉ योगिता के मिसिंग फ़ोन की ट्रेकिंग के लिए सर्विलांस एक्सपर्ट की मदद लेगी. पुलिस कस्टडी रिमांड में आरोपी डॉक्टर विवेक से पूछे जाने वाले प्रश्न तैयार किये गए हैं. फोरेंसिक सैंपल भी जल्द से जल्द FSL को भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसी के साथ डॉ योगिता की मुट्ठी में मिले बालों और नाखूनों में फंसी स्किन की DNA प्रोफाइल कराने के निर्देश दिये गए हैं.
कार के अंदर हुई घटना का होगा सीन रिक्रिएशन
आगरा पुलिस कार के अंदर हुई घटना का सीन रिक्रिएशन कराने के निर्देश दिए हैं. साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट से फ़ोन के डेटा को रिट्रीव कराया जाएगा. योगिता के शरीर में मिली बुलेट की माइक्रो एनालिसिस जांच होगी, इसी के साथ ही बैलिस्टिक एक्सपर्ट से रिवॉल्वर की जांच होगी.
डॉक्टर विवेक ने कबूल किया अपना गुनाह
बता दें कि आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रहीं महिला डॉक्टर योगिता गौतम की निर्मम हत्या उनके प्रेमी डॉक्टर विवेक ने की है. थाना डौकी के बमरौली कटारा में बुधवार सुबह एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के मामले में आरोपी डॉक्टर विवेक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उरई के मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ विवेक तिवारी और योगिता के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.