एम्स, बिलासपुर में फैकल्टी के 116 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – aiimsbilaspur.edu.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न विभागों में फैकल्टी के कुल 116 पद भरे जाएंगे.
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2022 है. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. याद रहे इस तारीख तक ऑनलाइन आवेदन करके उसकी हार्डकॉपी एम्स बिलासपुर के ऑफिस पहुंच जानी चाहिए. बेहतर होगा अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बिलासपुर में रिक्रूटमेंट 2022 के अंतर्गत 116 फैकल्टी पदों पर कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल –
एम्स बिलासपुर में फैकल्टी पदों पर निकली वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है.
प्रोफेसर – 29 पद
एडिशनल प्रोफेसर – 23 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 28 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 36 पद
योग्यता –
इन पदों पर न्यूनतम योग्यता पदों के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा अलग-अलग पद पर आवेदन की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जानने के लिए आप नोटिस देख लें. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी जान लें कि आधिकारिक सूचना में दी जानकारी के अनुसार पदों की संख्या में बदलाव संभव है जिसका पूरा अधिकार संस्थान के पास सुरक्षित है.
सैलरी –
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स पद के अनुसार महीने के अधिकतम दो लाख रुपए तक सैलरी पा सकता है. याद रहे जिन कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा केवल वे ही इंटरव्यू के लिए जाएंगे और इंटरव्यू फिजिकली ही होगा ऑनलाइन नहीं. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: