Film City in UP: कांग्रेस के बाद अब अखिलेश ने बताया अपना प्रोजेक्ट, श्रेय लेने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश में अब फिल्म सिटी को लेकर विवाद छिड़ा है. कांग्रेस के बाद अब सपा ने इसे अपना प्रोजेक्ट बताते हुए श्रेय लेने का आरोप लगाया है.
दिल्ली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की फिल्म सिटी की योजना को लेकर भी सियासत शुरू हो गई. कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर इसका श्रेय लेना का आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ''अब सपा काल की ‘फ़िल्म सिटी’ का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फ़ीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डॉयलाग. उनकी फ़्लाप पिक्चर उतरनेवाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गयी है.'
अब सपा काल की ‘फ़िल्म सिटी’ का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फ़ीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डॉयलाग. उनकी फ़्लाप पिक्चर उतरनेवाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 22, 2020
गौरतलब है कि प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम योगी ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की है. वह इस परियोजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाना चाहते हैं.
कांग्रेस भी बता चुकी है अपनी योजना उधर, सपा से पहले कांग्रेस इसे अपना आइडिया बता चुकी है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने हाल ही में एबीपी से बात करते हुए कहा था कि फिल्म सिटी की योजना कांग्रेस के वक्त की है. उनका दावा था कि यह 32 साल पुराना कांग्रेस का प्रोजेक्ट है.
गौरतलब है कि कांग्रेस और सपा एक ओर इसे अपना आइडिया बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार भी इस विचार को जल्द ही धरातल पर उतारना चाहती है. देखना होगा कि योगी सरकार इसमें कितनी सफल होती है क्योंकि विचार पर दो दल पहले से ही दावा ठोंक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
लखनऊः फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम आवास पर हो रही है बैठक, जुड़े कई बड़े सितारे