Himachal Pradesh News: ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद हिमाचल में नहीं लगेंगी बंदिशें, फिलहाल नए साल तक के लिए मिली है छूट
Himachal Pradesh Omicron Ban: नया साल आने तक हिमाचल प्रदेश में नहीं लगेंगी किसी तरह की बंदिशें, कोरोना के बावजूद नहीं होगी सख्ती.
नए साल के जश्न और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जहां धीरे-धीरे हर राज्य से बैन लगने की खबरें आ रही हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में अभी इस प्रकार की सख्ती करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. हर स्टेट में कोरोना के खतरे को देखते हुए पाबंदिया लगाई जा रही हैं खासकर नए साल में जश्न मनाने को लेकर लगभग हर स्टेट की सरकार ने नियम लागू कर दिए हैं पर हिमाचल में नए साल तक कोई नियम लागू नहीं किया जाएगा.
ओमीक्रोन के ख़तरे के बीच देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लग चुका है लेकिन हिमाचल सरकार 31 दिसंबर तक बंदिशें लगाने के मूड में नहीं है.
क्यों नहीं सख्त हो रही है हिमाचल सरकार -
हिमाचल प्रदेश में सरकार सख्त नहीं हो रही है इसके पीछे ये कारण हैं. एक तो क्रिसमस व न्यू ईयर के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल एडवांस बुकिंग के साथ पूरी तरह पैक हैं. दूसरा 27 दिसंबर को सरकार अपने कार्यकाल के 4 साल का जश्न मना रही है, जिसके लिए मंडी में भाजपा पीएम की रैली की तैयारी कर रही है. इसलिए हिमाचल में ओमीक्रोन को लेकर कोई बंदिशें नही लगाई गई हैं.
क्या कहा मुख्यमंत्री ने -
इस बारे में जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन को लेकर बैठक आयोजित की गई है. इसमें संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि हिमाचल में अभी ओमीक्रोन के मरीज नही मिले हैं. साथ ही एक्टिव मामले भी 400 के लगभग रह गए हैं इसलिए कोई बंदिश नही लगाई गई है. हालांकि न्यू ईयर पर जुटने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Night Curfew in UP: यूपी में नाइट कर्फ्यू को लेकर क्या है नई गाइडलाइंस? यहां जानें सब कुछ
क्या यूपी में टल जाएंगे विधानसभा चुनाव? CEC सुशील चंद्रा ने दिया ये जवाब