MP News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. शाह आज राजधानी भोपाल आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जेड प्लस सुरक्षा के साथ ही राजधानी के 1200 जवानों पर रहेगी.


केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर एहतियातन अगले दो दिन तक कार्यक्रम स्थल, भाजपा प्रदेश कार्यालय, होटल ताज, भदभदा चौराहे से 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून या अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स के उड़ने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं राजधानी भोपाल का ट्रैफिक रूट भी बदला रहेगा.


परेशानियों से बचने के लिए देखें ट्रैफिक रूट


शाम 5.30 बजे से इंदौर, उज्जैन की यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी. रजागढ़ ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपीनगर तिराहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ जा सकेंगी.


सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का रोशनपुरा चौराहे से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलीटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नंबर-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मानसरोवर तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. 


भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुडक़र, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. नए शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.


रोशनपुरा चौराहे से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलीटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मानसरोवर तिराहा तक आवागमन के दौरान मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा.


इसके लिए वैकल्पिक मार्ग पर डालें एक नजर


नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए लिली चौराहा, काली मंदिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रायन मॉकेट एवं काली मंदिर तलैया से हमीदिया रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे. बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुडक़र, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सेकेंगे.


एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए रूट


इधर 7.30 से 8.00 बजे के मध्य लालघाटी से स्टेट हेंगर चौराहे की ओर सामान्य वाहन जीप, काप दुपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.


इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी में भी सिलेंडर के दाम होंगे 500 रुपये? चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक लगा सकती है BJP