भारत की हार का जश्न मनाने वालों पर बरसे Anil Vij, महबूबा मुफ्ती को भी निशाने पर लिया
महबूबा मुफ्ती ने उन लोगों का बचाव किया था जो कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने में शामिल रहे. लेकिन अनिल विज ने महबूबा को निशाने पर लिया है.
IND Vs PAK: यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में भारत की हार के बाद पटाखे फोड़ने का मुद्दा चर्चा में बना हुआ है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हालांकि पटाखे फोड़ने वाले लोगों को निशाने पर ले लिया है. विज ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर जो लोग पटाखे फोड़ते हैं उनका डीएनए भारतीय नहीं हो सकता है.
विज ने यह भी दावा किया कि अपने ही देश में छुपे 'गद्दारों' से सावधान रहने की जरूरत है. विज ने ट्वीट किया, टटपाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता. संभल कर रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से.''
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता की टिप्पणियां पड़ोसी देश की जीत पर कथित रूप से जश्न मनाने पर कश्मीरियों के खिलाफ आक्रोश की मीडिया में आ रही खबरों पर आयी है. पंजाब में कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स की पिटाई का मामला भी सामना आया है.
महबूबा मुफ्ती को निशाने पर लिया
वहीं अनिल विज ने पीडीएफ की चीफ महबूबा मुफ्ती को निशाने पर लिया है. विज ने कहा, ''महबूबा मुफ्ती को साबित करना होगा कि वह कितनी भारतीय हैं.''
इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी स्टूडेंट्स के पक्ष में ट्वीट किया था. महबूबा मुफ्ती का कहना था कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों के खिलाफ इतनी नफरत क्यों दिखाई जा रही है. बता दें कि पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी.
Arvind Kejriwal की पंजाब के सीएम चन्नी से मांग, किसानों को मिले दिल्ली की तर्ज पर मुआवजा