Lok Sabha Election 2024: दिल्ली कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, सभी 14 जिलों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक
Mission 2024: कांग्रेस अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से कर रही है. बीजेपी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रसे मुहिम चला रहा है. अब सभी जिलों में पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए हैं.

Lok Sabha Election 2024: तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में हुई हार के बाद कांग्रेस ने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस का फोकस दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर है. दिल्ली में खोयी हुई साख को पाने के लिए कांग्रेस ने 14 जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पर्यवेक्षक आपस में समन्वय स्थापित कर जमीनी स्तर पर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला कार्यसमिति और पर्यवेक्षकों की एक संयुक्त बैठक भी इसी सप्ताह बुलाई जा रही है.
14 जिलों में कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया
उन्होंने नामों की घोषणा करते हुए बताया कि पूर्व विधायक भीष्म शर्मा कृष्णा नगर, कुंवर करण सिंह करावल नगर, ब्रहम यादव नई दिल्ली, जय किशन शर्मा महरौली, सतपाल सैठी तिलक नगर, कैप्टन खविन्दर सिंह नजफगढ़, चतर सिंह करोल बाग, सुनील वोहरा पटपड़गंज, लक्ष्मण रावत बाबरपुर, जगजीवन शर्मा रोहिणी, सुखबीर शर्मा चांदनी चौक, हरी किशन जिंदल बदरपुर, राजकुमार इंदोरिया आदर्श नगर और राजेश चौपड़ा किराड़ी से होंगे. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पर्यवेक्षक सभी 280 ब्लॉक में अध्यक्ष और अन्य पदों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए सिफारिश करेंगे. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक वरिष्ठ नेताओं, छोटे बड़े कार्यकर्ताओं और जिला कांग्रेस कमेटी की सलाह से फैसला लेंगे.
बीजेपी के खिलाफ मुहिम को धार देने की कवायद
आपको बता दें कि कांग्रेस पहले से बीजेपी के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है. उसी अभियान को गली मोहल्लों तक ले जाने के लिए कवायद की जा रही है. दिल्ली में "जबाब दो - हिसाब दो" नाम से कांग्रेस ने मुहिम छेड़ रखी है. मुहिम को धार देने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्तों की सलाह ले रहे हैं. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिज्ञा रैली का आयोजन कर लोगों के बीच कांग्रेस मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रही है. दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया की मुहर के बाद 14 जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

