Assembly Election 2023 Schedule: चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस का दावा- MP में जीतेंगे 175 सीट, AAP ने कहा- पूरी ताकत से लड़ेंगे, BJP बोली- हम रचेंगे इतिहास
Assembly Election 2023 Date Schedule Announced Live: निर्वाचन आयोग ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान कर दिया. इससे जुड़ी सभी अपडेट्स पढ़ें यहां-
LIVE
Background
Elections 2023 Date ECI Live: भारत निर्वाचन आयोग, सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया बीते कुछ महीनों से तीनों राज्यों में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है और दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
दीगर है कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटे हैं वहीं राजस्थान में 200 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर निर्वाचन आयोग तारीखों का एलान करेगा.
मध्य प्रदेश की विधानसभा का टर्म 6 जनवरी 2024, राजस्थान विधानसभा का टर्म 14 जनवरी 2024 और छत्तीसगढ़ की विधानसभा का टर्म 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा.
एमपी में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो वहीं राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लगभग 60 लाख पहली बार मतदाता (18-19 वर्ष) 5 राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे. अर्हता तिथियों में संशोधन के कारण 15.39 लाख युवा मतदाता चुनाव में भाग लेने के पात्र हैं. युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा.
एमपी में 84,523, छत्तीसगढ़ में 24,109 और राजस्थान में 51,756 बूथ हैं. अगर किसी मतदाता का नाम, सूची में है या उसमें कोई दिक्कत है तो वह 30 नवंबर तक बदलाव करा सकते हैं.
विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की जानकारी देते हुए सीईसी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसके 1 लाख 15 हजार 70 मतदाता हैं, वहीं एमपी में 6 लाख 37 हजार 681 और राजस्थान में 77 343 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह हैं. ये सभी मतदान में हिस्सा लेने के लिए योग्य हैं.
एमपी में 5.05 लाख pwd मतदाता, 80+ 6.53 लाख, 100 से ज्यादा उम्र वाले 5124 मतदाता हैं. राजस्थान नमें 5.6 लाख पीडब्लूडी, 80 की उम्र से ज्यादा 11.78 लाख और 100 से अधिक उम्र वाले 17241 मतदाता हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 1.6 लाख पीडब्लूडी, 80+ 1.6 लाख और 100 की उम्र से ज्यादा वाले 2462 मतदाता हैं.
यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव- शिवराज सिंह चौहान
सीधी (मध्य प्रदेश) में शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश) ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. चुनाव से सरकार बनती है जो प्रदेश और जनता का भविष्य तय करती है इसलिए मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि चुनाव में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप करने से बचे. यह शत्रुता नहीं है.
हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे- अरविंद केजरीवाल
पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारी तैयारी है हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।"
विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही भाजपा की विदाई का उद्घोष हो गया : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है.
खरगे ने यह उम्मीद भी जताई कि पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत होगी.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ ही भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी. जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है.’’
छत्तीसगढ़ के पहले फेज में यहां हैं चुनाव
पहले फेज में छत्तीसगढ़ की की पंडरिया 72 कवर्धा 73 खैरागढ़ 74 डोंगरगढ़ (अ.जा.) 75 राजनांदगांव 76 डोंगरगांव 77 खुज्जी 78 मोहला-मानपुर (एसटी) 79 अंतागढ़ (एसटी) 80 भानुप्रतापपुर (अजजा) 81 कांकेर (अ.ज.जा.) 82 केशकाल (अजजा) 83 कोंडागांव (अजजा) 84 नारायणपुर (अजजा) 85 बस्तर (एसटी) 86 जगदलपुर 87 चित्रकोट (अजजा) 88 दंतेवाड़ा (एसटी) 89 बीजापुर (अजजा) 90 कोंटा (एसटी) पर चुनाव होगा.
चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट हैं तैयार हम
Bhupesh Baghel ने चुनाव की तारीखों का एलान होते ही पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- हैं तैयार हम!शुरू हो चुका है युद्ध माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार