Assembly Elections 2023 Live: सोनिया गांधी से मिलकर लौटे सीएम अशोक गहलोत, एमपी में राहुल गांधी BJP पर गरजे

Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक दलों ने नए सिरे से तैयारियों को रूप देना शुरू कर दिया है. यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट्स

एबीपी लाइव Last Updated: 10 Oct 2023 02:03 PM
MP Election 2023 में BJP पर गरजे राहुल गांधी

शहडोल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो OBC वर्ग के अफसर सिर्फ 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। अब आप ये बताइए अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो आदिवासी अफसर कितने रुपए का निर्णय लेते हैं?...आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं...आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं किया जा सकता...: 

बीजेपी की प्रयोगशाला में मृतकों का इलाज किया जाता है- राहुल गांधी

शहडोल में एक रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी की प्रयोगशाला में मृतकों का इलाज किया जाता है और उनके पैसे चुराए जाते हैं। यह भारत में कहीं और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में होता है..."

टिकट मिलने पर किरोणी लाल मीणा ने दी प्रतिक्रिया

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में नाम आने पर भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- यह पार्टी का निर्णय है, जो हमेशा सही होता है.

MP Election 2023: शिवराज सिंह चौहान के पास कहने के लिए कुछ नहीं

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है, "समय आ गया है जब झूठ और घोषणाओं की मशीन बंद होने वाली है. मध्य प्रदेश की जनता मध्य प्रदेश को 'चौपट राज्य' बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान को विदाई देगी.  पिछले 18 वर्षों में. भाजपा और शिवराज सिंह चौहान को भी इसका एहसास हो गया है. उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है...''

Madhya Pradesh में राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले. वह आज  मध्य प्रदेश के शहडोल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

Rajasthan Election 2023: सोनिया से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ पहुंचे.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के शहडोल में आज राहुल गांधी

मध्य प्रदेश के शहडोल में आज राहुल गांधी की जनसभा है. राज्य स्थित सतना पहुंचने के बाद राहुल गांधी शहडोल मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां से वह ब्यौहारी जाएंगे जहां 12.30 बजे उनकी जनसभा शुरू होगी.

बैकग्राउंड

Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही नेताओं का दौरा नए सिरे से शुरू हो गया है. चुनावी तारीखों का एलान होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मंगलवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में जनसभा करेंगे.  शहडोल में ब्यौहारी में वह 12.25 तक पहुंचेंगे और 12.30 बजे जनसभा शुरू होगी. 


उधर, सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार को जारी की जिसमें सात मौजूदा सांसदों के नाम भी हैं. इनमें से छह लोकसभा के, जबकि एक राज्यसभा का सदस्य है.


पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने की घोषणा की है उनमें लोकसभा सदस्य नरेंद्र कुमार (मंडावा), दिया कुमारी (विद्याधर नगर), राज्यवर्धन राठौड़ (झोटवाड़ा), भागीरथ चौधरी (किशनगढ़), देवजी पटेल (सांचौर) एवं बालक नाथ (तिजारा) तथा राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा (सवाई माधोपुर) शामिल हैं.


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से नई दिल्ली में यह सूची जारी गई.


प्रदेश की विद्याधर नगर सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक नरपत सिंह राजवी का नाम इस सूची में शामिल नहीं है .


पार्टी ने गुर्जर आंदोलन के अगुवा रहे किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को देवली उनियारा से उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह पार्टी ने कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया को लक्ष्मणगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन मीणा को बस्सी से उम्मीदवार बनाया गया है.


पार्टी की पहली सूची में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित छह सीटों, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दस सीटों एवं 25 सामान्य सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. राज्य में कुल 200 सीटें हैं.


निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नई दिल्‍ली में पांच राज्यों में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. इसके अनुसार, राजस्थान राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.