Assembly Elections 2023 Live: रायगढ़ पहुंचे मल्लिकार्जुन खऱगे, एमपी में शिवराज सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक आज
Assembly Elections 2023 Dates News Live: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जारी है. यहां पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स-
LIVE
Background
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य स्थानीय दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने एमपी और छत्तीसगढ़ में विधायकों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है तो वहीं राजस्थान में अभी बैठकों का दौर जारी है. उधर, कांग्रेस के भी प्रत्याशियों का इंतजार जारी है. छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं एमपी में भी पार्टी ने कमलनाथ को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस ने सीएम अशोक गहलोत पर ही विश्वास जताया है.
बीते दिनों कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों से जुड़े सवाल के जवाब में कहा था कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हम चुनाव जीत रहे हैं वहीं राजस्थान में क्लोज फाइट है.
बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब संभावना है कि तीसरी लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक शनिवार और रविवार को प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. राज्य में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने के बाद, बीजेपी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के निशाने पर है.
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का दौरा भी प्रस्तावित है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. हालांकि वह राज्य में सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने सीएम फेस को लेकर किसी नाम का एलान नहीं किया है.
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी फिलहाल अंदरूनी मसलों को सुलझाने में लगी है. इस बाबत पार्टी में मीटिंगों का दौर जारी है. राज्य में अभी तक कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है.
35वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है पीएम मोदी
जबलपुर.प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 5 अक्टूबर को अपने कार्यकाल में 35वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है.पीएम मोदी यहां जबलपुर में आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.वीरांगना रानी दुर्गावती के 100 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मारक के शिलान्यास के साथ ही वे 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. महाकौशल अंचल के आदिवासी वोटरों के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है.
जो जिताने वाला होगा पार्टी उसी को प्रत्याशी बनायेगी- सचिन पायलट
राजस्थान में कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो जिताने वाला होगा पार्टी उसी को प्रत्याशी बनायेगी . जिताऊ प्रत्याशी को ही पार्टी टिकट देगी टोंक के लोगों ने मुझे स्नेह और आशीर्वाद दिया है.सत्ता की चाभी जनता के पास है. बीजेपी निर्णय नहीं कर पा रही की हमें किस दिशा में जा रहे है. प्रभारी बनने से कुछ नहीं होता.
शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक शाम 4 बजे
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक शाम 4 बजे होगी. इस बैठक में अहम एलान हो सकते हैं.
रायगढ़ पहुँचे मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायगढ़ पहुंच गए. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ में खरगे का स्वागत किया है आज रायगढ़ के कोड़ातराई में है भरोसे का सम्मेलन
Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में चार अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्य के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा तथा शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को नौ करोड़ आठ लाख 35 हजार रूपये का सामान और सहायता राशि वितरित की जाएगी.