Assembly Elections 2023 Live: रायगढ़ पहुंचे मल्लिकार्जुन खऱगे, एमपी में शिवराज सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक आज

Assembly Elections 2023 Dates News Live: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जारी है. यहां पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स-

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Oct 2023 02:23 PM
35वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है पीएम मोदी

जबलपुर.प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 5 अक्टूबर को अपने कार्यकाल में 35वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है.पीएम मोदी यहां जबलपुर में आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.वीरांगना रानी दुर्गावती के 100 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मारक के शिलान्यास के साथ ही वे 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. महाकौशल अंचल के आदिवासी वोटरों के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है.

जो जिताने वाला होगा पार्टी उसी को प्रत्याशी बनायेगी- सचिन पायलट

राजस्थान में कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो जिताने वाला होगा पार्टी उसी को प्रत्याशी बनायेगी . जिताऊ प्रत्याशी को ही पार्टी टिकट देगी टोंक के लोगों ने मुझे स्नेह और आशीर्वाद दिया है.सत्ता की चाभी जनता के पास है. बीजेपी निर्णय नहीं कर पा रही की हमें किस दिशा में जा रहे है. प्रभारी बनने से कुछ नहीं होता.

शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक शाम 4 बजे

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को  शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक शाम 4 बजे होगी. इस बैठक में अहम एलान हो सकते हैं.

रायगढ़ पहुँचे मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायगढ़ पहुंच गए. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ में खरगे का स्वागत किया है आज रायगढ़ के कोड़ातराई  में है भरोसे का सम्मेलन

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में चार अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्य के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा तथा शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को नौ करोड़ आठ लाख 35 हजार रूपये का सामान और सहायता राशि वितरित की जाएगी.

अगर देश के ससांधनों पर हक की बात है तो सबसे पहला हक गरीब का- PM

जगदलपुर में PM मोदी ने कहा, "आज तक कांग्रेस ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने एक दूसरे देश के साथ क्या गुप्त समझौता किया है लेकिन देश देख रहा है इस समझौते के बाद कांग्रेस और ज्यादा देश की बुराई करने लगी है. ऐसा लगता है उन्हें भारत में कुछ अच्छा नहीं लगता. मैं आपको आगाह करता हूं कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की इस नई साजिश से हमें सतर्क रहना चाहिए और अगर देश के ससांधनों पर हक की बात है तो सबसे पहला हक गरीब का है."

विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी- पीएम

बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो... विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।"

आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही- PM

जगदलपुर, बस्तर में PM मोदी ने कहा, "आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है। इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी... रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।"

PM ने 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर के जगदलपुर में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंच गए. यहां उन्होंने दंतेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम आज राज्य को 23 हजार 800 करोड़ रुपये क स्टील प्लांट का उद्घाटन करेंगे. 

5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का धार दौरा

प्रियंका गांधी 5 अक्टूबर को धार जिले के मोहनखेड़ा पहुंचेंगी. कार्यकर्ता में जोश भरने राजगढ़ के मेला मैदान में प्रियंका गांधी सभा लेंगी करेंगी.


अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका गांधी  5 अक्टुबर सुबह 10:30 बजे मोहनखेड़ा पहुंचेंगी. 10.40 पर मोहनखेड़ा तीर्थ के दर्शन करेंगी. 11:10 पर टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण करेंगी और 11:20 पर सभा को संबोधित करेंगी.

पेड राइटर' द्वारा लिखा गया था राहुल गांधी का लेख- विजयवर्गीय

 ”कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के ताज़ा आर्टिकल पर तीखा हमला किया. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी का 'सत्यम, शिवम, सुंदरम' आर्टिकल 'पेड राइटर' द्वारा लिखा गया था. “उन्होंने अपने आर्टिकल लिखने के लिए पेड राइटर्स रखे हैं. हालाँकि, उनके शब्दों का न तो समाज पर और न ही राष्ट्र पर कोई प्रभाव पड़ेगा क्योंकि कोई भी राहुल जी को गंभीरता से नहीं लेता है, विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी पर भी कटाक्ष किया, आपको बता दें कि प्रियंका 5 अक्टूबर को धार के मोहनखेड़ा आने वाली हैं. उन्होंने कहा, “प्रियंका जी ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया था और मीडिया ने इसकी खूब तारीफ की थी, लेकिन कांग्रेस दो-तरफा भी नहीं जीत सकी.” वहां डेढ़ सीटें ही उन्हें मिलीं.

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक शुरू

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक शुरू हो गई है. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, रणदीप सुरजेवाला, भंवर जितेंद्र सिंह, अजय कुमार लल्लू आदि नेता बैठक में मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंच रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बस्तर पहुंच रहे हैं. जहां वे जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे के तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री  विशेष विमान से सुबह 8:35 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरेंगे.सुबह करीब 11:15मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे.पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से लालबाग पहुंचेगे, सुबह 11.30 बजे सरकारी कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण  35 मिनट तक चलेगा. सरकारी कार्यक्रम, 11:35 मिनट पर प्रधानमंत्री लालबाग से रवाना होंगे. दोपहर 12 बजे चुनावी सभा और परिवर्तन संकल्प रैली में शामिल होंगे.दोपहर 12:50 पर सभा खत्म होगी इसके बाद पीएम कर्नाटक के लिए रवाना होंगे.

खुद के चुनाव लड़ने की खबरों पर उमा भारती ने लगाया विराम

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने खुद के चुनाव लड़ने की खबरों पर विराम लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- हमारी पार्टी ने मध्य प्रदेश में कुछ केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, इस निर्णय का अभिनंदन. यह सभी नाम अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी लहरें पैदा करेंगे जिससे पूरा प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभान्वित होगा. 


बीजेपी नेता ने कहा- मध्य प्रदेश का बहुत ही प्रतिष्ठित समाचार पत्र सद्भावना से ही यह लिखता है कि मैं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लडूंगी. इससे  मुझे बहुत दिक्कत एवं शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह सच नहीं है. 


उन्होंने लिखा- मैं इस ट्वीट के माध्यम से ही अपने सभी आत्मीयजनों इसमें टेली मीडिया एवं प्रिंट मीडिया दोनों के भाई बहन भी शामिल हैं के संपादकों से आग्रह करती हैं कि आपके संवाददाता मेरे विधानसभा या लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा ना करें, प्रश्न ना करें.


उमा भारती ने कहा-  मैं एक साधारण मनुष्य हूं, मेरी आप सबसे यही प्रार्थना है कि मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं जिन सिद्धांतों पर आस्था रखती हूं उन पर विजय प्राप्त करूं.


उन्होंने लिखा- मैं पिछले साल बद्री-केदार एवं हिमालय नहीं गई थी क्योंकि यहां शराबबंदी की मुहिम में शामिल थी इस साल मैं कुछ समय के लिए कार्तिक मास में हिमालय एवं बद्री केदार जाने के लिए व्याकुल हूं. बस इतनी सी बात है.महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण के लिए बहुत से राजनीतिक दल एवं समाज सेवी संगठन  प्रयासरत हैं, मेरी भी इस विषय पर आस्था है जो राजनीति से परे है.

नगरनार स्टील प्लांट पर सियासत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां  रेल परियोजनाओं के साथ नगरनार स्टील प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, लेकिन पीएम के नगरनार स्टील प्लांट का उद्घाटन करने से पहले ही इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. सीएम भूपेश बघेल  नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का दावा किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कुछ निजी कंपनियों के लोग यहां सर्वे भी कर चुके हैं.

मध्यप्रदेश में भाजपा ‘भगदड़ जर्जर पार्टी’- कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला किया है. कमलनाथ ने कहा- मप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा असमंजस में पड़ गयी है. भाजपा ने अब तक जिन कथित दिग्गजों को जबरन प्रत्याशी बनाया है, उन्हें उम्मीदवार नहीं बल्कि ‘नाउम्मीदवार’ कहना उचित होगा. 


पूर्व सीएम ने लिखा- जन सत्ता को सौदा समझने वाली भाजपा अब स्वयं परेशान हैं. पहले तो भाजपा ने जनमत का अपमान किया, अब एक-एक प्रत्याशी और एक-एक मत के लिए तरस रही है. जोड़-तोड़ से सरकार बनाने वाले स्वयं की अंदरूनी तोड़-फोड़ से परेशान हैं.


कमलनाथ ने लिखा- चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का अनावश्यक दबाव देखकर भाजपा में कई क़द्दावर नेता तो निष्क्रिय होकर सामने से हटकर भागे-भागे फिर रहे हैं. कई नेतागण नये रास्ते तलाश चुके हैं या कई नये रास्ते तलाश रहे हैं. आंतरिक असंतोष से भाजपा का संगठनात्मक ढाँचा भी अब चरमराकर जर्जर हो गया है. मध्यप्रदेश में भाजपा ‘भगदड़ जर्जर पार्टी’ बन गयी है.

ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर निशाना

चित्तौड़गढ़ की जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही न पता हो की गहलोत जी जा रहे हैं लेकिन गहलोत जी को भी पता है की वो जा रहे हैं.

सांवरिया सेठ मंदिर में पीएम ने दर्शन और पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम, एमपी के  ग्वालियर में भी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चितौड़गढ़ पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चितौड़गढ़ पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने सांवरिया सेठ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान को 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर आएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर आएंगे. वे 2.55 पर मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 19000 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और विशाल सभा को संबोधित करेंगे। वे साढ़े पांच बजे दिल्ली रवाना होंगे। उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

एमपी और राजस्थान दौरे से पहले पीएम ने किया ट्वीट

PM Narendra Modi ने एमपी और राजस्थान दौरे से पहले ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के चौतरफा विकास के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ में कई विकास परियोजनाओं को शुरू करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. इसके बाद ग्वालियर में जनहित के कई प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा. यहां भी अपने परिवारजनों के साथ संवाद करूंगा.

छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों पर लागू होगा एमपी का फॉर्मूला?

 छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. माना जा रहा है कि राज्य की 69 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय हो गया है और अगले 2-3 दिन में लिस्ट आ सकती है. सूत्रों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश का फार्मूला लागू करते हुए सांसदों को टिकट दिया जा सकता है. इतना ही नहीं सूत्रों का दावा है कि छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है.

राजस्थान की इस सीट पर 30 साल रहा कांग्रेस का राज

उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले की कुंभलगढ़ विधानसभा सीट. कुंभलगढ़ से सबसे पहले सभी के दिमाग में किला आ जाता है, जो अरावली की पहाड़ियों के बीच विशाल रूप से खड़ा है. इसे अजय किला भी कहा जाता है. पहले कई वर्षों तक यह शब्द कांग्रेस के लिए था लेकिन पिछले 3 विधानसभा चुनाव से यह बीजेपी के लिए बना गया है. यहां के वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ तीसरी बार के विधायक हैं. इस क्षेत्र के कद्दावर नेता राठौड़ ही हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- 'मैं चला जाऊंगा तब याद आउंगा तुम्हें'

भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. केन्द्रीय नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले रखी है. इसका उदाहरण भी केन्द्रीय बीजेपी द्वारा जारी की जा रही विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में साफ तौर पर देखा जा रहा है. अब तक बीजेपी ने तीन केन्द्रीय मंत्री सहित चार सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है. अगला चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर लड़ा जाएगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं है. दिल्ली से जारी इस उठापटक का दर्द आज रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के जुबां पर भी आ गया है. सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा तब याद आउंगा तुम्हें. यह बात बुदनी विधानसभा के लाड़कुई में कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है. मेरे नहीं रहने पर मैं बहुत याद आऊंगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा है. आमजन की दुख तकलीफों से दूर करके उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना मेरा उद्देश्य है . हर परिवार में एक व्यक्ति के पास रोजगार हो, यह हमारा लक्ष्य है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण  पादुकाएं पहनाई. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहाने अब तक सभी योजनाएं गिनाईं.

पंजाब के शूटर दीपक मान का शव मिलने से हड़कंप

पंजाब से शुरू हुआ गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग व देवेंद्र बांभीहा गैंग के बीच गैंगवार अब हरियाणा की धरती को भी अपने रक्त से लाल करता हुआ नजर आ रहा है. सोनीपत के गांव हरसाना में दीपक नाम के एक शूटर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था और पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी था. 

 जनता दल यूनाइटेड के बारे में कोई पूछने वाला नहीं होगा- चिराग पासवान

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जेडीयू खंडित होगी. आने वाले समय में जनता दल यूनाइटेड के बारे में कोई पूछने वाला नहीं होगा. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए, अपनी नीतियों और सिद्धांतो से समझौता करते हैं. इसलिए कोई गठबंधन उनपर भरोसा नहीं करता है. मेरे मुख्यमंत्री जिस गठबंधन में रहेंगे, उस गठबंधन को इससे नुकसान ही होगा. बिहार की जनता नीतीश कुमार को नकार चुकी है.

पीएम मोदी के जगदलपुर दौरे के लिए SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान

पीएम  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) पहुंच रहे हैं. शहर के लालबाग मैदान में करीब 1 घंटे के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी (SPG) ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है. एयरपोर्ट से लेकर लालबाग ग्राउंड तक सैकड़ों की संख्या में जवानों को तैनात किया जा रहा है. 

पंजाब में 138 करोड़ की लागत से बनेगा पशु आहार प्लांट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने नीदरलैंड की वैश्विक पशु चारा कंपनी 'De Heus' द्वारा स्थापित ‘एनिमल फीड प्लांट’ (Animal Feed Plant) का उद्घाटन किया है. मान सरकार के मुताबिक, 138 करोड़ रुपये के लागत से बना ये प्लांट लोगों में रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा करेगा. 

पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का मुद्दा गरमाया

मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया गया था. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने जाट समाज के एक अधिवेशन में रविवार (1 अक्टूबर) को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ इस नए प्रदेश की राजधानी बने. 

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (1 अक्टूबर) को OPS (पुरानी पेंशन स्कीम) की मांग को लेकर लगभग 20 से अधिक राज्यों के सरकारी कर्मचारी लाखों की संख्या में एकत्रित हुए हैं. इस समय देश के 5 राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू है जिसमें कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ व हिमाचल और महागठबंधन सरकार झारखंड शामिल हैं.

चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रतिबद्ध- मुख्य चुनाव आयुक्त 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें मतदान आम आदमी के लिये आसान बनाना और मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

कांग्रेस से अलग हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम (Arvind Netam) ने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम हमर राज पार्टी (Hamar Raj Party) रखा है. इस नाम से अरविंद नेताम ने अपनी पार्टी का नाम भारतीय निर्वाचन आयोग में रजिस्टर करवा लिया है. अब राज्य के 90 में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं.

चुनाव आयोग प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध- निर्वाचन आयोग

जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष , स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है...राजस्थान के मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आएं. हमारा प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं और नए मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो."

कमलनाथ का तंज- कभी- कभी अच्छा काम करते हैं शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि कभी-कभी तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अच्छा काम करते हैं. पिछले 18 साल में उन्होंने मध्य प्रदेश में जो गंदगी फैलाई है, उसे सांकेतिक तौर पर ही सही, साफ करने का फैसला अच्छा है. लेकिन असली सफाई तो मध्य प्रदेश की जनता दो महीने बात करने वाली है. मध्य प्रदेश की जनता प्रदेश से भ्रष्टाचार, घोटाले, कमीशन, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, आदिवासी और दलित उत्पीड़न तथा जुमलेबाजी की गंदगी का सफाया करने वाली है. और निर्मल मध्य प्रदेश का सपना पूरा करेगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की बैठक

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक से पहले बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी  केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडावा के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है  प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रति पक्ष नारायण चंदेल, नितिन नवीन, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आदि बैठक में मौजूद हैं.

मप्र के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने गठबंधन किया

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने गठबंधन कर लिया है. दोनों दलों के पदाधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम और जीजीपी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश में उनकी सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जीजीपी 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


दोनों दलों ने बाद में जारी एक संवाददाताआ सम्मेलन में कहा, ‘‘दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार को खत्म करने के लिए मध्य प्रदेश में इस गठबंधन की सरकार बनेगी. इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस का तानाशाही और पूंजीवादी शासन भी खत्म होगा और गरीबों को न्याय मिलेगा.' 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटें जीती थीं, हालांकि बाद में उनका एक विधायक भाजपा में शामिल हो गया था.

मप्र के लोग विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हर भ्रष्ट नेता को हरायेंगे- यूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में 'कांग्रेस के हर भ्रष्ट नेता' को हरायेंगे. मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. गोयल ने यहां 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी मंत्रियों के प्रयासों के कारण मध्य प्रदेश ने नयी ऊंचाइयां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से मध्य प्रदेश ने पिछले 20 वर्षों में जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) में 18 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. भाजपा 2003 से मध्य प्रदेश में सत्ता में है, दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच की अवधि को छोड़कर जब कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में शासन किया था.

राजस्थान चुनाव: भाजपा के शीर्ष नेताओं की दिल्ली में बैठक

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक से पूर्व पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए शनिवार को यहां बैठकें कीं. भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को होनी है.


इससे पहले गत बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जयपुर में पार्टी की राजस्थान इकाई के शीर्ष नेताओं के साथ देर रात तक बैठकें की थीं. सूत्रों ने बताया कि अलवर से सांसद बालक नाथ ने शनिवार को यहां केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की. जोशी को हाल में राजस्थान चुनाव के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

पीएम मोदी आरोप न लगाएं जांच कराएं- टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी गोबर घोटाले के बारे में बात कर रहे थे तो उन्हें आरोप नहीं लगाना चाहिए, उन्हें जांच करानी चाहिए. अगर उनके पास जानकारी है तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि कितनी राशि का घोटाला हुआ है.

राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा- गजेंद्र शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के 'विजन 2030' पर तंज मारते हुए कहा कि अब सरकार समाप्त हो गई है, केवल सर्कस चल रहा है. शेखावत ने यह बात अपने उदयपुर दौरे पर कही. 

राजस्थान को हमने सुशासन दिया है- सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने सुशासन दिया है. लोग क्या चाहते हैं, वे सुशासन चाहते हैं. हमने वह पहुंचा दिया है. हमने हर क्षेत्र में सुशासन दिया है.

बिलासपुर में पीएम मोदी ने किया यह बड़ा वादा

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के पक्के मकान को लेकर किया जाएगा. जिन गरीबों के पक्के घर बाकी हैं, उन्हें तेज गति से बनाने का काम पूरा किया जाएगा.

बिलासपुर में पीएम मोदी ने किया यह बड़ा वादा

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के पक्के मकान को लेकर किया जाएगा. जिन गरीबों के पक्के घर बाकी हैं, उन्हें तेज गति से बनाने का काम पूरा किया जाएगा.

केंद्र ने छत्तीसगढ़ को दिए हजारों करोड़ रुपये- पीएम मोदी

बिलासपुर में पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच साल में छत्तीसगढ़ को केंद्र ने हजारों करोड़ रुपये दिए हैं. यहां के डिप्टी सीएम ने सार्वजनिक सभा में यह कहा था, उन्होंने सच बोला तो पार्टी के नीचे से लेकर ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया.

एमपी के 2 लाख बेघरों को आवास देंगे पीएम मोदी- ज्योतिरादित्य

पीएम नरेंद्र मोदी के ग्वालियर दौरे पर  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''पीएम मोदी , पीएम आवास योजना का शुभारंभ करेंगे जिसके तहत मध्य प्रदेश के 2 लाख बेघर लोगों को मकान मुहैया कराया जाएगा.''

शिवराज ने भाजपा की सत्ता बरकरार रहने पर मध्य प्रदेश के हर परिवार को नौकरी देने का वादा किया

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया है कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता बरकरार रहती है, तो पार्टी प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. मुख्यमंत्री की यह घोषणा विपक्षी दल कांग्रेस की लगातार इस आलोचना के बीच आई है कि चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बेरोजगारी के मुद्दे से निपटने में विफल रही है. चौहान ने कहा, ‘‘मैं (राज्य के लोगों के) जीवन की कठिनाइयों को दूर कर दूंगा. अगर मैं दोबारा सत्ता में आया, तो हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा, ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े. चाहे वह स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हो या उद्यम क्रांति योजना या सरकारी नौकरियों के माध्यम से, हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी.'' चौहान शुक्रवार को आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

राय पुर पहुंचे पीएम मोदी

बिलासपुर सभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच गए हैं. वह कुछ देर में सभा संबोधित करेंगे. 

हमारी सरकार आएगी तो जातिगत गणना होगी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शाजापुर में जातीय जनगणना को ही मुद्दा बनाया. बोले हमारी सरकार आएगी तो पहला काम जाति के आधार पर गणना का होगा

आखिर किसान सड़क पर क्यों- राहुल गांधी

वायनाड सांसद ने कहा कि अगर सरकार के दावे सही हैं तो आखिर किसान सड़क पर क्यों हैं? भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स पे कर रहा है.  राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चुने हुए लोगों के लिए काम करती है. राज्य में किसानों के आत्महत्या की संख्या बढ़ रही है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब लोगों से उनकी बात हुई सभी ने यही शिकायत की कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया. महाकाल लोक, व्यापमं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में एमबीबीएस की सीटें बेची जा रही हैं.


 

राहुल गांधी ने शाजापुर में सभा को किया संबोधित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाजापुर में जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने इस दौरान कहा कि ये विचाराधारा की लड़ाई है. एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी... एक तरफ गांधी जी दूसरी ओर गोडसे

राहुल गांधी पहुंचे इंदौर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंदौर पहुंच गए हैं. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ समेत कई अन्य ने उनका स्वागत किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रैली करेंगे. 

BJP के नारों में आवाज़ है, विश्वास नहीं- कमलनाथ

एमपी कांग्रेस चीफ ने दावा किया कि जब विधानसभा चुनाव में ही ये सांसद हार जाएँगे तो इन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट न देने का बहाना ये कहकर मिल जाएगा कि जो भला विधानसभा नहीं जीत पाए तो वो लोकसभा क्या जीतेंगे, ऐसे में फिर नये प्रत्याशी लाकर BJP एन्टी इन्कम्बेन्सी को थोड़ा कम कर पायेगी. 


कमलनाथ ने दावा किा कि इसीलिए दिल्ली और भोपाल की BJP में एक अदृश्य युद्ध चल रहा है. BJP की आशीर्वाद यात्राओं से लेकर चुनावी मंचों तक ये आपसी मनमुटाव BJPई नेताओं के चेहरों और भाषणों में साफ़ झलक रहा है. BJP के नारों में आवाज़ है, विश्वास नहीं.

कमलनाथ का बीजेपी पर बड़ा हमला

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि मप्र के हर गाँव, हर बस्ती, हर शहर के हर मतदाता तक अब ये बात फैल गयी है कि BJP बस दिखाने के लिए 2023 का विधानसभा का चुनाव लड़ रही है दरअसल BJP के केंद्रीय नेतृत्व का लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है, जिसमें भी उसे हार ही दिखाई दे रही है. 


उन्होंने कहा कि BJP जानती है कि वो विधानसभा बुरी तरह हार रही है तो ऐसे में BJP के केंद्रीय चुनावी रणनीतिकारों ने ये सोचा कि जनता का आक्रोश और ग़ुस्सा 2024 से पहले ही 2023 में ही निकलकर कुछ कम हो जाए तो शायद 2024 में BJP अपनी शर्मनाक हार के अंतर को थोड़ा कम कर सके. इसीलिए BJP का केंद्रीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव में अपने सांसदों को लड़वाने पर ज़ोर दे रहा है.

राजस्थान में भाजपा की फिर बनेगी सरकार और होगा विकास: राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की सरकार बनेगी. राजे अलवर जिले के बरवा डूंगरी गांव में नारायणी माता मंदिर में सेन समाज द्वारा आयोजित पदयात्रा समापन समारोह में बोल रही थीं. दीगर है कि बीते दिनों राजे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. यहां जारी बयान के अनुसार राजे ने कहा है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आएगी और फिर से विकास होगा. रुके हुए विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजे ने कहा कि संकट के समय भगवान हर स्तर पर भक्तों की मदद करते है, जैसे भगवान श्री कृष्ण ने सेन महाराज का रूप धारण कर उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि भगवान कि भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती;भगवान के घर देर हो पर अंधेर नहीं होती.

मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है: कांग्रेस

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा के शासन के तहत इस राज्य में दलित, आदिवासी और महिला होना पाप हो गया है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल किया कि इस तरह की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?


उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार और क्रूरता करने के मामले में हिरासत में लिए गए ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता तीन दिन पहले, सोमवार को शहर की सड़कों पर घायल हालत में भटकती पाई गई थी. श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मध्य प्रदेश दलित और आदिवासी महिलाओं के लिए नर्क बन गया है.

Rajasthan Election 2023 Survey: राजस्थान में कौन? सर्वे में बड़ा दावा

राजस्थान पर टाइम्स नाऊ के सर्वे में दावा किया गया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी को 95 से 105 और कांग्रेस को 91-101 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वोट शेयर की बात करें तो दोनों दलों के मतदान प्रतिशत में 0.60 फीसदी का अंतर आ सकता है.

Madhya Pradesh Election Survey: एमपी में कांग्रेस मारेगी बाजी?

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे में दावा किया गया है यहां कांग्रेस बाजी मार सकती है. टाइम्स नाऊ के सर्वे में दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी को राज्य में 102-110 सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेस को 118-128 सीटें मिल सकती हैं.

बिधूड़ी को चुनावी जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत का इनाम दिया: विपक्ष

विपक्ष के कई दलों के नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें नफरत का इनाम दिया है. भाजपा ने बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मप्र में भाजपा के बड़े नेताओं में विधानसभा चुनाव लड़ने से बचने की होड़ चल रही है: सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के बड़े नेताओं में विधानसभा चुनाव लड़ने से बचने की होड़ चल रही है. सुरजेवाला, कांग्रेस संगठन में मध्यप्रदेश के प्रभारी हैं. उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘भाजपा के पास राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उमीदवार नहीं हैं. भाजपा के बड़े नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव लड़ने से बचने की होड़ चल रही है. वे चुनावी रण से भागते हुए एक-दूसरे से चुनाव लड़ने को बोल रहे हैं.' सुरजेवाला ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मिलीभगत वाली साजिश के तहत दोनों नेताओं के घोर विरोधी केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के बड़े नेताओं को उनकी इच्छा के खिलाफ सूबे के आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर धकेल दिया गया है. उन्होंने तंज कसा,‘‘चौहान और सिंधिया ने मिलकर एक पिक्चर बनाई जिसका नाम है-हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी साथ लेकर डूबेंगे.'

अमित शाह व जेपी नड्डा ने रायपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के साथ की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि रायपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक चली बैठक के दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी छत्तीसगढ़ यात्रा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई . बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, पार्टी के राज्य प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान: निवार्चन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल ने शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों का जायजा लिया और अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त, आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

Rajasthan Election: बीजेपी अध्यक्ष बोले- राजस्थान में कानून व्यवस्था कमजोर हो गई है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने का काम किया है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं, कानून व्यवस्था कमजोर हो गयी है. जोशी ने कहा कि एक समय था जब राजस्थान में शिलान्यास तो होते थे लेकिन उद्घाटन करने में वर्षों लग जाते थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जयपुर में ऐतिहासिक बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार- सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केंद्र में सामाजिक सुरक्षा कानून बनाने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश ‘विश्व गुरु’ तब बनेगा जब भुखमरी व कुपोषण खत्म होगा. इसके साथ ही गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए दावा किया कि इस बार चुनाव जनता लड़ेगी और राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.  राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

MP Election 2023: प्रहलाद पटेल का टिकट को लेकर बयान

मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल की टिकट काटकर बड़े भाई केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.अब प्रहलाद पटेल ने अपने भाई जालम सिंह पटेल की टिकट काटने की वजह बताई है. नरसिंहपुर जिले में गुरुवार को अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, "जब मुझे पार्टी ने कहा कि आपको विधानसभा चुनाव लड़ना है. विधायक जालम सिंह पटेल भी नरसिंहपुर से चुनाव लड़ेंगे. आप अपनी सीट चुन लीजिए तो मैंने अनुज मुन्ना भैया (विधायक जालम सिंह पटेल) से बात की. उन्होंने कहा कि हम दोनों के चुनाव लड़ने से पार्टी में गलत संदेश जाएगा. इसलिए आप नरसिंहपुर से चुनाव लड़िये. मैं चुनाव नहीं लडूंगा." प्रहलाद पटेल ने आगे कहा कि," राजनीति में राजनैतिक द्वेष के इस दौर में मुझे मेरे अनुज मुन्ना भैया पर गर्व है."

Assembly Election 2023 Update: बीजेपी ने CEC की बैठक की तारीख बदली

सूत्रों  के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अब केवल 1 अक्टूबर को होगी . 30 सितंबर की बैठक स्थगित कर 1 अक्टूबर को ही कर दी गई है .1 अक्टूबर को केवल छत्तीसगढ़ और राजस्थान की केंद्रीय चुनाव समिति  की बैठक होगी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में टूट सकती है कांग्रेस - गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल के बीजेपी को वोट देने वाले बयान पर तंज कसा है. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के भीतर भारी फूट है. चुनाव के बाद पार्टी टूट भी सकती है.गुरुवार को ट्वीट कर शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि सुन लें कांग्रेसी बहन-भाई, राजस्थान कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष ने कह दिया है. “मुझसे नाराज हो तो बीजेपी को वोट दे देना”. शेखावत ने कहा कि तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, बहन-बेटियों का जीना मुहाल करती. खराब कानून- व्यवस्था, विकास में पीछे- आपस की लड़ाई में आगे, पेपर लीक और योजनाओं में ठगी करने वाली अपनी ही सरकार से कांग्रेसी भी तंग आ चुके हैं. कांग्रेस के भीतर भारी फूट है, चुनाव के बाद पार्टी टूट भी सकती है.

MP Election 2023: यशोधरा राजे सिंधिया ने हाईकमान को बताई 'मन की बात'

शिवराज सरकार की कद्दावर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव में टिकट की दावेदारी न करने की जानकारी केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को दे दी है. इस मामले में उन्होंने अपने समर्थकों से भी चर्चा की है.पार्टी सूत्रों का कहना है कि उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की है,लेकिन वे फिलहाल मानने के लिए तैयार नहीं हैं.माना जा रहा है कि शिवपुरी सीट पर यशोधरा राजे सिंधिया का फिलहाल कोई तगड़ा विकल्प पार्टी को नहीं मिल रहा है.इस वजह से पार्टी उन्हें मनाने में जुटी है.

Chhattisgarh Assembly Election 2023: बूथ शिफ्टिंग का हो रहा विरोध

छत्तीसगढ़ के बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में आपने  चुनाव बहिष्कार की खबरें अक्सर  सुनी होंगी, लेकिन लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए आदिवासियों का धरना प्रदर्शन नहीं सुना होगा. दरअसल  सुकमा जिले के  गुफड़ी, मानकापाल, गोंडेरास, मारोकी और गोंदपल्ली ग्राम पंचायत के सैकड़ों आदिवासी ग्रामीणों ने  मतदान केन्द्रों की शिफ्टिंग के विरोध में  धरना प्रदर्शन किया और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम  सुकमा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.  ग्रामीणों की मांग है कि पोलिंग बूथ को गांव में यथावत रखा जाए.  शिफ्टिंग से मतदाताओं को बड़ी परेशानी होगी, और मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को नदी नाले पहाड़ पारकर 10 से 15 कि.मी लंबा सफर तय करना होगा.

MP Election 2023: क्यों कटा प्रह्लाद सिंह के भाई का टिकट? मंत्री ने बताई वजह

मध्यप्रदेश की नरसिंहपुर सीट से विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल की टिकिट काटकर बढ़े भाई केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.अब प्रहलाद पटेल ने अपने भाई जालम सिंह पटेल की टिकट काटने की वजह बताई है. नरसिंहपुर जिले में गुरुवार को अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, "जब मुझे पार्टी ने कहा कि आपको विधानसभा चुनाव लड़ना है.विधायक जालम सिंह पटेल भी नरसिंहपुर से चुनाव लडेंगे.आप अपनी सीट चुन लीजिए तो मैंने अनुज मुन्ना भैया (विधायक जालम सिंह पटेल) से बात की.उन्होंने कहा कि हम दोनों के चुनाव लड़ने से पार्टी में गलत संदेश जाएगा.इसलिए आप नरसिंहपुर से चुनाव लड़िये.मैं चुनाव नहीं लडूंगा." प्रहलाद पटेल ने आगे कहा कि," राजनीति में राजनैतिक द्वेष के इस दौर में मुझे मेरे अनुज मुन्ना भैया पर गर्व है."

MP Assembly Election के लिए आई BSP के प्रत्याशियों की सूची

बसपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की विधानसभा से कमलेश दोहरे को प्रत्याशी बनाया गया है. 
बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेशानुसार बसपा की जो दूसरी सूची जारी हुई है उसमें 9 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं. इन प्रत्याशियों में जबलपुर पूर्व अनुसूचित जाति सीट से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन (सतना) सामान्य सीट से छन्गेलाल कोल, भिण्ड सामान्य सीट से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया अ.जा. से विश्राम सिंह बौद्ध, सीहोर सामान्य से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ अ.जा. एसएस मालवीय, घटिया अ.जा. से जीवन सिंह देवड़ा, गुन्नौर अ.जा. से देवीदीन आशू और चंदला अ.जा. से डीडी अहिरवार उर्फ दीनदयाल शामिल हैं. 

MP, Rajasthan & Chhattisgarh में बीजेपी यूं करेगी सीएम का फैसला?

सूत्रों के मुताबिक  विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने जो रणनीति तैयार की है उसके तहत जो भी बड़े चेहरे खुद को राज्य मे बडी जिम्मेदारी देने की बात करते रहे है या दावेदार साबित करने में लगे हैं उनको चुनाव मैदान में उतर कर जनता का विश्वास हासिल करना होगा. चुनावों में बीजेपी अगर बहुमत का आंकड़ा पार करती है तो नेताओं के प्रदर्शन और उनके साथ खड़े विधायकों की संख्या के आधार बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार किया जाएगा.

MP Election Updates: 'कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर हम पर एक उपकार कीजिए'

कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अब मतदाताओं के साथ भगवान से भी याचना कर रहे है.कमलनाथ को सीएम बनवाने छिंदवाड़ा में गणेश जी को अर्जी लगाई गई है.अर्जी में लिखा गया है कि मध्यप्रदेश की खुशहाली,सुख शांति और समृद्धि के लिए कमलनाथ को मुख्य मंत्री बनाकर हम पर एक उपकार कीजिए.

हम चुनाव लड़ते हैं तो ठेकेदारों से चंदा नही मांगते- कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने अप्रत्यक्ष तौर पर अन्य नेताओं पर कटाक्ष किया है दरअसल लोगों से चर्चा करते हुए उन्होंने सड़क निर्माण की बात कही इस दौरान सड़क बनाने वाला ठेकेदार भी कैलाश विजयवर्गीय के साथ मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह सड़क अच्छी क्वालिटी की बनना चाहिए कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि हम चुनाव लड़ते हैं तो चंदा नहीं मांगते हैं

बैकग्राउंड

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य स्थानीय दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने एमपी और छत्तीसगढ़ में विधायकों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है तो वहीं राजस्थान में अभी बैठकों का दौर जारी है. उधर, कांग्रेस के भी प्रत्याशियों का इंतजार जारी है. छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं एमपी में भी पार्टी ने कमलनाथ को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस ने सीएम अशोक गहलोत पर ही विश्वास जताया है.


बीते दिनों कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों से जुड़े सवाल के जवाब में कहा था कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हम चुनाव जीत रहे हैं वहीं राजस्थान में क्लोज फाइट है.


बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब संभावना है कि तीसरी लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक शनिवार और रविवार को प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. राज्य में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने के बाद, बीजेपी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के निशाने पर है.


छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का दौरा भी प्रस्तावित है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. हालांकि वह राज्य में सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने सीएम फेस को लेकर किसी नाम का एलान नहीं किया है.


राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी फिलहाल अंदरूनी मसलों को सुलझाने में लगी है. इस बाबत पार्टी में मीटिंगों का दौर जारी है. राज्य में अभी तक कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.