Assembly Elections 2023 Live: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी एलान संभव, कब हो सकते हैं इलेक्शन?
Assembly Elections 2023 Dates News Live: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से तैयारियां कर रही हैं. यहां पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स-
LIVE
Background
Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी, कांग्रेस और अन्य स्थानीय पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने एमपी और छत्तीसगढ़ में विधायकों की कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं राजस्थान में अभी बैठकों का दौर जारी है. उधर, कांग्रेस के भी प्रत्याशियों का इंतजार हो रहा है. छत्तीसगढ़ में जहां सीएम भूपेश बघेल फिर मुख्यमंत्री चेहरा हैं, वहीं एमपी में भी पार्टी ने कमलनाथ को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस ने सीएम अशोक गहलोत पर ही विश्वास जताया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल और सड़क कार्यों और रानी दुर्गावती को समर्पित एक स्मारक सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. बीते दिनों कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों से जुड़े सवाल के जवाब में कहा था कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हम चुनाव जीत रहे हैं वहीं राजस्थान में क्लोज फाइट है.
केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के साथ ही सरकार गैस सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ा देगी. कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत पांच राज्यों के चुनावों के बाद गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए जाएंगे. लोकसभा चुनाव आते ही फिर घटा दिए जाएंगे.
वहीं, ‘जितनी आबादी, उतना हक’ नारे को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ताजा हमले पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में मोदी का बयान महज ‘चुनावी स्टंट’ है. पीएम मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के निजामाबाद में भारतीय जनता पार्टी की एक रैली में ‘जितनी आबादी, उतना हक’ नारे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह अल्पसंख्यकों और दक्षिण भारत के खिलाफ है?
Assembly Election 2023: 15 दिसंबर से पहले आ सकते हैं पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे
भारत निर्वाचन आयोग अधिकारी की बैठक पांचों राज्यों के ऑब्जर्वर के साथ जारी है. इसी बीच ये संभावना जताई जा रही है कि पांचों राज्यों के चुनाव के परिणाम 15 दिसंबर से पहले ही घोषित किए जा सकते हैं.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में भी एक चरण में चुनाव
माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव भी एक ही चरण में संपन्न कराए जाने हैं. वहीं, 15 दिसंबर से पहले परिणाम जारी किए जाने की संभावना है.
Rajasthan Election 2023: एक चरण में हो सकता है राजस्थान चुनाव
सूत्रों की मानें तो राजस्थान विधानसभा चुनाव एक चरण में ही पूरा किये जाने की संभावना है. अब बस चुनावी तारीखों के एलान का इंतजार किया जा रहा है, जो कभी भी हो सकते हैं.
Chhattisgarh Election 2023: 2 चरणों में हो सकते हैं छत्तीसगढ़ चुनाव
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 पर चुनावी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दो चरणों में इलेक्शन होने की संभावना है.
Chhattisgarh Election 2023: कांकेर दौरे पर प्रियंका गांधी, नक्सल प्रभावित इलाके को विकास कार्यों की सौगात
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के कांकेर आ रही हैं. यहां वह गोविंदपुर स्थित मैदान में नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शामिल होंगी. उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद होंगे.