Assembly Elections 2023 Live: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी एलान संभव, कब हो सकते हैं इलेक्शन?

Assembly Elections 2023 Dates News Live: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से तैयारियां कर रही हैं. यहां पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स-

एबीपी लाइव Last Updated: 06 Oct 2023 12:43 PM
Assembly Election 2023: 15 दिसंबर से पहले आ सकते हैं पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे

भारत निर्वाचन आयोग अधिकारी की बैठक पांचों राज्यों के ऑब्जर्वर के साथ जारी है. इसी बीच ये संभावना जताई जा रही है कि पांचों राज्यों के चुनाव के परिणाम 15 दिसंबर से पहले ही घोषित किए जा सकते हैं. 

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में भी एक चरण में चुनाव

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव भी एक ही चरण में संपन्न कराए जाने हैं. वहीं, 15 दिसंबर से पहले परिणाम जारी किए जाने की संभावना है.

Rajasthan Election 2023: एक चरण में हो सकता है राजस्थान चुनाव

सूत्रों की मानें तो राजस्थान विधानसभा चुनाव एक चरण में ही पूरा किये जाने की संभावना है. अब बस चुनावी तारीखों के एलान का इंतजार किया जा रहा है, जो कभी भी हो सकते हैं.

Chhattisgarh Election 2023: 2 चरणों में हो सकते हैं छत्तीसगढ़ चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 पर चुनावी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दो चरणों में इलेक्शन होने की संभावना है.

Chhattisgarh Election 2023: कांकेर दौरे पर प्रियंका गांधी, नक्सल प्रभावित इलाके को विकास कार्यों की सौगात

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के कांकेर आ रही हैं. यहां वह गोविंदपुर स्थित मैदान में नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शामिल होंगी. उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद होंगे.

Rajasthan Election 2023: मेवाड़ दौरे पर आ रहे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लगातार दौरे किए जा रहे हैं. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के नेता भी अब मैदान में उतर चुके हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ समय से मेवाड़ क्षेत्र में बीजेपी काफी एक्टिव दिखाई दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ अन्य केंद्रीय मंत्री तो लगातार आ ही रहे हैं, लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व भी पीछे नहीं है. मेवाड़ की 28 सीटों को प्राथमिकता पर रखकर बीजेपी लगातार दौरे किए जा रही है.

Rajasthan Election 2023: कोटा में 50 फीसदी युवा मतदाता, 49 हजार से ज्यादा पहली बार करेंगे वोट

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जारी की गई नई मतदाता सूचियों के आते ही नए-नए समीकरण बन रहे हैं, जहां नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इनमें सबसे ज्यादा युवा हैं. इसलिए कहा जा सकता है इस बार यदि कोई नैया पार कर सकता है तो वह युवा है. 

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने दिखाई राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी

पीएम मोदी ने राजस्थान में पाली के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से कामलीघाट के बीच चलने वाली इस पहली हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया. ये ट्रेन यात्रियों की सीटी पर रुकेगी. इस ट्रेन के इंजन को 150 साल पुराने भाप के इंजन की तरह हेरिटेज लुक देकर तैयार किया गया है.

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी का अशोक गहलोत सरकार पर निशाना

राजस्थान में पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली गहलोत सरकार ने युवाओं को ही पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया. पीएम मोदी ने वादा किया है कि बीजेपी सरकार बनने के बाद इस माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा. 

MP Election 2023: PM मोदी का 10वां तो प्रियंका गांधी का तीसरा एमपी दौरा

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य दलों के केन्द्रीय नेतृत्व ने पूरा फोकस कर रखा है. आए दिन बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं एमपी दौरे पर होत हैं. साल 2023 में जनवरी से लेकर अब तक 10 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  10 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं. जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी 10 महीने में तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आईं हैं.

MP Election 2023: एमपी दौरे पर प्रियंका गांधी, धार में करेंगी जनसभा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का मध्य प्रदेश दौरा है. प्रियंका गांधी धार जिले में मोहनखेड़ा आ रही हैं. प्रियंका गांधी यहां जनसभा को संबोधित करेंगी. खास बात यह है कि प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश के 120 चुनिंदा नेताओं को मंच साझा करने का मौका मिलेगा. 

Chhattisgarh Election 2023: चुनाव में सी.ए.पी.एफ 150 कंपनियां रहेगी तैनात

छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है छत्तीसगढ़ प्रशासन शांति पूर्ण चुनाव की कराने की तैयारियों में जुट गया है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुवे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लिए और कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये. इस पर विधानसभा चुनाव में सी.ए.पी.एफ 150 कंपनियां तैनात रहेगी. इनके अलावा केंद्रीय सशक्त पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे.

MP Election 2023: 10 महीने में पीएम मोदी का 10वां तो प्रियंका गांधी का तीसरा दौरा

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य दलों के केन्द्रीय नेतृत्व ने पूरा फोकस कर रखा है. यही कारण है कि आए दिन भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के बड़े नेताओं के मप्र दौरे हो रहे हैं. साल 2023 में जनवरी से लेकर अब तक 10 महीनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं, जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी 10 महीने में तीसरी बार मप्र के दौरे पर आ रही हैं. 

PM Modi in MP: 100 करोड़ से बनेगा वीरांगना दुर्गावती का स्मारक, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

मुगल सेनाओं से लोहा लेते हुए शहादत देने वाली गोंड राजवंश की महारानी दुर्गावती की आज 500वीं जयंती है. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रानी दुर्गावती की 52 फ़ीट ऊंची प्रतिमा सहित 100 करोड़ के स्मारक के निर्माण की आधारशिला आज गुरुवार (5 अक्टूबर) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा, महिलाएं और युवा तय करेंगे सरकार

अगस्त में शुरू हुए वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने का काम पूरा कर फाइनल लिस्ट जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता नई सरकार तय करेंगे. लेकिन महिला वोटर्स इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे अहम रहने वाली है. क्योंकि राज्य में पुरुष से ज्यादा महिला वोटर है. इसके अलावा 18 लाख से अधिक नए वोटर हैं जिनपर सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें टिकी हुई हैं. 

Rajasthan Election 2023: कोटा में 14.45 लाख मतदाता चुनेंगे 6 विधायक 

जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. इन सूचियों के जारी होने के बाद ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कोटा जिले में 6 विधानसभा सीटें आती है और इस बार युवा मतदाताओं की संख्या बढी है. कोटा में 6 विधायकों को 14 लाख 45 हजार 506 मतदाता चुनेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

Chhattisgarh Election 2023: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

किसानों की उपज पर दिए जाने वाले बोनस पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई रोक को हटाने और पूर्व की बोनस राशि 3700 करोड़ रुपए जारी करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

Rajasthan Election 2023: मेवाड़ की 8 सीटों का भविष्य 21 लाख लोगों के हाथ में

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तो एक्टिव हो गई हैं. वहीं निर्वाचन विभाग की तरफ से मेवाड़ यानी उदयपुर की 8 विधानसभा सीटों के मतदाताओं के आजा जारी कर दिए हैं. इससे यह साफ हो गया है कि इस बार मेवाड़ की इन प्रमुख 8 सीटों पर कितने मतदाता सरकार बनाएंगे. निर्वाचन विभाग ने आंकड़ों के साथ मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. जानते हैं कौनसी विधानसभा में कितने मतदाता, जो चुनेंगे क्षेत्र का विधायक. 

पीएम मोदी का जबलपुर दौरा, देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी गुरुवार (5 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के जबलपुर दौरे पर हैं. यहां प्रधानमंत्री जनता को 12,600 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल और सड़क कार्यों और रानी दुर्गावती को समर्पित एक स्मारक सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

बैकग्राउंड

Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी, कांग्रेस और अन्य स्थानीय पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने एमपी और छत्तीसगढ़ में विधायकों की कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं राजस्थान में अभी बैठकों का दौर जारी है. उधर, कांग्रेस के भी प्रत्याशियों का इंतजार हो रहा है. छत्तीसगढ़ में जहां सीएम भूपेश बघेल फिर मुख्यमंत्री चेहरा हैं, वहीं एमपी में भी पार्टी ने कमलनाथ को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस ने सीएम अशोक गहलोत पर ही विश्वास जताया है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल और सड़क कार्यों और रानी दुर्गावती को समर्पित एक स्मारक सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. बीते दिनों कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों से जुड़े सवाल के जवाब में कहा था कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हम चुनाव जीत रहे हैं वहीं राजस्थान में क्लोज फाइट है.


केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के साथ ही सरकार गैस सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ा देगी. कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत पांच राज्यों के चुनावों के बाद गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए जाएंगे. लोकसभा चुनाव आते ही फिर घटा दिए जाएंगे.


वहीं, ‘जितनी आबादी, उतना हक’ नारे को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ताजा हमले पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में मोदी का बयान महज ‘चुनावी स्टंट’ है. पीएम मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के निजामाबाद में भारतीय जनता पार्टी की एक रैली में ‘जितनी आबादी, उतना हक’ नारे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह अल्पसंख्यकों और दक्षिण भारत के खिलाफ है?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.