Auraiya Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: औरैया में सियासी दंगल बीजेपी के कमल दोहरे और सपा के रवि त्यागी के बीच
औरैया में जिला पंचायत का सियासी दंगल बीजेपी के कमल दोहरे और सपा के रवि त्यागी के बीच है. बीजेपी के कमल दोहरे की बात करें तो वह अनुसूचित जाति से आते हैं.
औरैया: यूपी के औरैया में जिला पंचायत का सियासी दंगल बीजेपी के कमल दोहरे और सपा के रवि त्यागी के बीच है. बीजेपी के कमल दोहरे की बात करें तो वह अनुसूचित जाति से आते हैं. बीजेपी नेतृत्व ने कमल दोहरे का नाम तय किया.
वहीं, सपा के रवि त्यागी की बात करें तो भाग्य नगर विकास खंड से जिला पंचायत सदस्य हैं. सपा के पुराने कार्यकर्ताओं में उनकी गिनती होती है. औरैया में सपा और बीजेपी दोनों के अपने अपने दावे है लेकिन यहां का सियासी गणित क्या है कहता है वो भी समझना होगा. आइये जानते हैं.
औरैया के सियासी गणित पर एक नजर
- जिला- औरैया
- कुल सदस्य- 23
- जीत के लिए- 12
- बीजेपी -05
- एसपी- 10
- बीएसपी- 04
- निर्दलीय-04
बता दें कि यहां सपा का दावा मजूबत नजर आता है लेकिन उसे दूसरे सदस्यों की भी जरूरत होगी.
बता दें, उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 22 जिलों- सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव से मिले AAP सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी हलचल तेज
ओम प्रकाश राजभर बोले- असदुद्दीन ओवैसी बन सकते हैं यूपी के मुख्यमंत्री, करना होगा ये काम