अयोध्या: पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जाने वाले निधि समर्पण अभियान पर मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अयोध्या के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. संत समाज ने बयान देने वाले सांसद के पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इसी पार्टी के कार्यकाल में कारसेवकों पर गोली चलाई गई थी अपनी मंशा को अपने शब्दों के साथ एसटी हसन ने व्यक्त किया है. इतना ही नहीं आचार्य सत्येंद्र दास ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह मांग की है कि वह इस पर अपना स्पष्टीकरण दें कि यह मुरादाबाद के सांसद का उनका व्यक्तिगत बयान है या फिर समाजवादी पार्टी का बयान है. हसन ने कहा था कि समर्पण निधि के पैसे से पत्थरबाजी की जाएगी.


आचार्य सत्येंद्र दास बोले- सांसद का बयान बहुत ही घटिया
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मुरादाबाद के सांसद का बयान बहुत ही घटिया है. निधि समर्पण अभियान रामलला के मंदिर के लिए है भव्य दिव्य मंदिर बनाए जाने के लिए हर वर्ग के व्यक्ति के सहयोग से मंदिर बनाया जाए, इसकी यह पहल है. इनकी मानसिकता दूषित है अयोध्या में इसी स्थल पर कारसेवकों के ऊपर गोलियां चलाई गई थी अब उसी जगह पर कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर निर्माण का कार्य हो रहा है.


आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा- समाजवादी पार्टी इस बयान पर दे स्पष्टीकरण
कारसेवकों को मारने वाली पार्टी कभी अच्छी बात सोच ही नहीं सकती. मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग हो और सभी का संबंध जुड़ा रहे समर्पण निधि अभियान का यही उद्देश्य है. समर्पण निधि के पैसे से पत्थरबाजी की जाएगी यह बयान निंदनीय है, साथ ही रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मांग की है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया को इस पर अपनी स्पष्टीकरण देना चाहिए क्या यह पार्टी का बयान है या फिर सांसद महोदय का व्यक्तिगत बयान है. लेकिन किसी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी. इससे स्पष्ट होता है कि समाजवादी पार्टी के लोग इस बयान में संलिप्त हैं.


कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने क्या कहा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि निधि समर्पण अभियान की तैयारी पिछले 3 महीने से चल रही है जिसका शुभारंभ भी कल से होने जा रहा है. जो लोग सांप्रदायिकता के चश्मे से उसको देखते हैं, इस तरीके का बयान दे रहे हैं इसी के बल पर उनको राजनीति में पद मिला हुआ है. अगर वह इस तरह का बयान नहीं देंगे तो उन्हें पूछेगा कौन. ये बयान उनकी मानसिकता को उजागर करता है.


प्रकाश गुप्ता ने सवालिया निशान उठाते हुए पूछा कि पत्थरबाजी कहां हुई, किसने की, किस क्षेत्र में हुई सब लोगों ने देखा. विशेष स्थल से विशेष जगह से असामाजिक तत्व जो इस तरीके का काम करते हैं, उन्हें संरक्षण कौन देता है, जो इस तरीके का बयान दे रहे हैं वही लोग संरक्षण देने वाले हैं. उनकी राजनीति का स्तर ही इस पर आधारित है विशेष संप्रदाय की राजनीति करते हैं और उसी आधार पर चुनाव जीतते हैं.


मुरादाबाद के सांसद के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश में होने वाले पत्थरबाजी में उन्होंने लोगों को पहचान लिया कि यह भाजपा के लोग हैं, और हो सकता है आगामी दिनों में केरल में भी लोगों को बताएं कि भाजपा के लोग हैं. राम हमारे राष्ट्रीय पुरुष हैं संपूर्ण देश में लोग उनको मानते हैं. यह राष्ट्र का मंदिर बन रहा है और राष्ट्रीयता की भावना लोगों में जागृत हो रही है.


ये भी पढ़ें.

उत्तराखंड कांग्रेस में सीएम के चेहरे पर मचा बवाल, हरीश रावत और विरोधी खेमे में बढ़ी रार