UP Election 2022: हार्दिक पटेल के बिगड़े बोल, कहा- धर्म की राजनीति करने वालों को थप्पड़ मारो
हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए मेरठ पहुंचे. मेरठ में हार्दिक पटेल ने प्रेस वार्ता करते हुए विवादित बयान दिया है जिसके बाद से प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है.
![UP Election 2022: हार्दिक पटेल के बिगड़े बोल, कहा- धर्म की राजनीति करने वालों को थप्पड़ मारो Bad words of Hardik Patel, said - slap those who do politics of religion ann UP Election 2022: हार्दिक पटेल के बिगड़े बोल, कहा- धर्म की राजनीति करने वालों को थप्पड़ मारो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/481970e223c7251e81fa69d98f022730_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Patel in Meerut: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए मेरठ पहुंचे. मेरठ में हार्दिक पटेल ने प्रेस वार्ता करते हुए विवादित बयान दिया है जिसके बाद से प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. हार्दिक ने कहा कि धर्म की राजनीति करने वालों को थप्पड़ मारा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये देश प्यार से चलता है. बता दें कि आज हार्दिक पटेल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने आये थे. मेरठ पहुंचे हार्दिक पटेल ने प्रदेश की योगी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के कारण पूरे देश में महंगाई अपने चरम सीमा पर है.
योगी सरकार ने लोगों को गुमराह करने का काम किया
हार्दिक ने भाजपा पर तंज कसते हुए नारा दिया कि महामहंगाई भाजपा लाई उन्होंने कहा कि सुबह जब कोई उठता है और चाय के लिए गैस चालू करता है तभी से महंगाई की याद आने लगती है आम आदमी जब अपनी जेब में हाथ डालता है तो पूरी जेब खाली दिखती है. हार्दिक ने कहा कि योगी सरकार ने सिर्फ लोगों को गुमराह करने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि मैं गांधी और सरदार की भूमि से आप लोगों के बीच में आया हूँ. उत्तर प्रदेश में हाथरस लखीमपुर खीरी और उन्नाव के मुद्दे को सिर्फ कांग्रेस ने ही उठाया है. उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र भाई कहते थे कि महंगाई ने मार डाला लेकिन अब कोई कुछ नही कहता है. उन्होंने कहा कि जो धर्म की राजनीति करे उसके धप्पद मांरने चाहिए
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)