बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बस पलटी, 28 यात्री घायल, शराब पीकर गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
बस में करीब 200 सवारियां थीं और दिवाली पर लोग घर जा रहे थे. कई बार ड्राइवर को धीरे चलाने के लिए यात्रियों ने कहा लेकिन ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. बस रोड की साइड में टकराकर पलट गई.
बागपत जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ है. हिमाचल से बरेली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई जिसमें सवार 28 यात्री घायल हो गए. गम्भीर रूप से घायल हुए 5 यात्रियों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य सभी यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही डीएम बागपत मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों का हाल जानकर कर्मचारियों को उचित उपचार करने के निर्देश दिए.
गांव वालों ने पहुंचाई मदद
हादसा खेकड़ा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुआ है जहां रात 2 बजे के करीब डबल डेकर बस जब हिमाचल से बरेली यात्रियों को लेकर जा रही थी.बस खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख पुखर सुनकर आसपास के गांव के लोग दौड़े और मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने लोगो की मदद से सभी यात्रियों को बस से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
बस में सवार यात्री सम्भल, लखीमपुरखीरी, बरेली, सीतापुर, हल्द्वानी बदायू के है, जिनमें बच्चे, महिला और पुरूष शामिल है और दिवाली पर सभी अपने घरों को लौट रहे थे. हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
5 गंभीर यात्रियों को मेरठ किया गया रेफर
डीएम शकुंतला गौतम ने बताया. "थाना खेकड़ा जनपद बागपत में बस पलट गई. इसमें 28 लोग घायल हुए है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच लोग की हालत गंभीर है जिन्हें मेरठ रेफर कर दिया है. बाकी सभी का पूरी तरह से उपचार करके वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है."
घायल यात्री नीतीश कुमार ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी थी इसलिए वह बैलेंस नहीं बना पाया. एक अन्य यात्री ने बताया कि बस में करीब 200 सवारियां थी. दिवाली पर लोग घर जा रहे थे. कई बार ड्राइवर को धीरे चलाने के लिए यात्रियों ने कहा लेकिन ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. बस रोड की साइड में टकराकर पलट गई.
बिहार चुनाव: बिहार में हो नीतीश मुक्त सरकार,इसके लिए पटना में चिराग की पार्टी ने शुरू किया हवन
जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़