बागपत, एबीपी गंगा। अगर आपके सामने अचानक से सांप आ जाए तो आपके होश उड़ जाएंगे और आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी क्योंकि वो जहरीला सांप है. ऐसे ही जहरीला सांपों की दहशत में इन दिनों बागपत जनपद के बालेनी थाने की पुलिस रह रही है. पुलिसकर्मियों को हर वक्त बस एक ही डर लगा रहता है कि कहीं सांप न निकल आए. इसी दहशत के चलते थाने में जहरीले सांपों को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया जाता है, थाने में बीन बजाकर सांपों को ढूंढवाया जाता है. सपेरे का कहना है कि थाने में खतरनाक सांप हैं. थाने के सन्तरी और होमगार्ड का कहना है कि कुछ पता नहीं लगता कि कहां से सांप निकल आए. इसलिए हर वक्त डर लगा रहता है.


दरअसल, बागपत जनपद के थाना बालेनी में खतरनाक सांपों को पकड़ने के लिए इन दिनों थाने में बीन बजाई जा रही है. बुधवार को पुलिसकर्मियों ने थाने में एक खतरनाक कोबरा को देखा. पुलिसकर्मियों ने सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को थाना पर ही बुलवा लिया. हालांकि घण्टों की मशक्कत के बाद भी सपेरे को सांप हत्थे नहीं चढ़ा ओर सपेरा थाना परिसर में खड़े वाहनों और दीवारों के पास बीन बजाता रहा.


अब तक निकले कई सांप
धौलड़ी गांव के निवासी सपेरे यामीन ने कहा कि थाने में काफी वक्त से सांप निकल रहे हैं. बताया कि वह थाने से काफी तरह के सांप पकड़ चुका है. इनमें किंग कोबरा , घोड़ा पछाड़ आदि शामिल हैं. सपेरे ने बताया कि आज फिर थाने में सांप की सूचना मिली है. जिसके बाद उसे थाने में आना पड़ा.


पुलिसकर्मियों में दहशत
थाने में आए दिन निकलते सांपों से पुलिसवाले बहुत परेशान हैं. उनमें काफी डर भी बना हुआ है. मांग की जा रही है कि सरकार थाने में ठीक से साफ-सफाई करवाए. सपेरे का कहना है कि जब सांप दिखाई देता है तो पुलिसवाले उसे सूचना देते हैं लेकिन जब तक वह पहुंचता है तो सांप छिप जाता है.


विभाग के अधिकारी मौन
इस पूरे मामले पर पुलिस विभाग का तो कोई अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. थाने में तैनात लोगों का कहना है कि यह थाना जंगल के पास के इलाके में स्थित है. जिसकी वजह से यहां कई बार सांप दिख जाते हैं. यहां तक की रात में भी सांप दिखाई दे जाता है.


ये भी पढ़ेंः
लखनऊः अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी सेंटर को बेचने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए कितनी है कीमत

यूपीः दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, सात लोगों की हालत गंभीर