बागपतः बेखौफ होकर हरियाणा के बालू माफिया मोड़ी यमुना की धार, खेतों में घुसा नदी का पानी
हरियाणा के बालू माफिया ने बेखौफ होकर यूपी की सीमा में पोर्कलेन मशीनों को उतार कर यमुना में बालू का अवैध खनन भी शुरू कर दिया. यमुना के पानी से बागपत के खेतों की खड़ी फसलें जलमग्न हुई तो पुलिस-प्रशासन ने बालू की अवैध खान पर लाव-लश्कर के साथ छापा मारा.
हरियाणा के बालू माफिया बेखौफ होकर दबंगई पर उतर आए हैं. इन्होंने पहले तो यमुना की धार मोड़ दी और उसके बाद यूपी की सीमा में पोर्कलेन मशीनों को उतार दी. माफिया ने बेखौफ होकर यमुना का सीना चीरते हुए बालू का अवैध खनन भी शुरू कर दिया.
खेत में घुसा पानी
यमुना के पानी से बागपत के खेतों की खड़ी फसलें जलमग्न हुई तो पुलिस-प्रशासन ने बालू की अवैध खान पर लाव-लश्कर के साथ छापा मारा. पुलिस को देख माफिया मशीनें, वाहन आदि छोड़कर हरियाणा की ओर फरार हो गए. पुलिस ने पांच मशीनों को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
बालू माफिया का दबंगई
दरअसल बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का खेड़ी प्रधान गांव यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित है. हरियाणा के बालू माफियाओं ने दोनों राज्यों की सीमा पर यमुना की धार मोड़कर पानी का रुख यूपी के बागपत की ओर कर दिया है इससे किसानों के खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई तो किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से की.
यमुना खादर में बालू खनन का आरोप
किसानों का आरोप है कि हरियाणा के माफिया पोर्कलेन मशीनों से उनके गांव के यमुना खादर में बालू का खनन कर रहे हैं. आज दोपहर बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल और राजस्वकर्मियों की टीम के साथ अचानक यमुना खादर में बालू की अवैध खान पर छापा मारा तो दोनों राज्यों की सीमा पर बालू का बड़े स्तर पर खनन होता मिला.
मशीनें छोड़ भागे माफिया
पुलिस-प्रशासन के काफिले को देख माफिया खनन स्थल पर मशीनों, डंपर, ट्रक आदि को छोड़कर हरियाणा की ओर फरार हो गए. पुलिस ने खनन स्थल पर पांच पोर्कलेन मशीन, डंपर, ट्रक आदि वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया. सूचना के बाद काफी संख्या में गांव के लोग भी पहुंच गए और यूपी की सीमा में खनन होने का आरोप लगाया.
मामले में अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा के पट्टेदारों ने यमुना की धार अपने राज्य में मोड़कर पानी का रुख बागपत की ओर किया है. यह नियम के विरुद्ध है इससे किसानों के खेतों में पानी भरा है दूसरा खनन यूपी की सीमा में हो रहा था या हरियाणा की, इसकी जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः जैश के सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, पाकिस्तान की अदालत ने दिया ये आदेश
भारत के बारे में इस पाकिस्तानी बच्चे की बातें जीत लेंगी आपका दिल, वायरल हो रहा वीडियो