प्रयागराज। बाहुबली अतीक अहमद को अब अपने ही शहर और प्रदेश में आने से डर लग रहा है. मुख्तार अंसारी ने अब स्पेशल एसपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई पर व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी है. अतीक ने गुजरात से प्रयागराज आने में अपनी जा को खतरा बताया है. अतीक का कहना है कि पेशी पर आने के दौरान रास्ते में उसकी हत्या की जा सकती है. गौरतलब है कि अतीक से पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी ने यूपी आने में अपनी जान को खतरा बताया है.


वहीं, स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की मांग मंजूर कर दी है. स्पेशल जज डॉ. बाल मुकुंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. अब अतीक के मामले पर अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी.


बीमारियों का भी दिया हवाला
अतीक ने व्यक्तिगत पेशी से छूट की अर्जी में जान के खतरे के अलावा बीमारियों का भी हवाला दिया है. अतीक ने कहा है कि वह गुर्दा, रीढ़ की हड्डी और मधुमेह रोग से पीड़ित है. इसीलिए उसका लंबी दूरी का सफर तय करना ठीक नहीं है. इसीलिए कोर्ट से उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की अपील की है. जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ेंः


देहरादूनः अब आसान टारगेट नहीं होंगे वरिष्ठ नागरिक, पुलिस ने सुरक्षा के लिए चलाई ये खास मुहिम

गोरखपुरः रेलवे ने लॉकडाउन के वक्त का यूं उठाया फायदा, महिलाओं के लिए शुरू की ये खास सेवा