प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, मकान पर चला सरकारी बुलडोजर
प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद की एक और अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया गया.
![प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, मकान पर चला सरकारी बुलडोजर Bahubali ateeq ahmad illegal property destroyed in Prayagraj ANN प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, मकान पर चला सरकारी बुलडोजर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16011205/atiq0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, एबीपी गंगा। बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई आज की जा रही है. अतीक के एक मकान पर भी आज सरकारी बुलडोज़र चल रहा है. अफसरों के मुताबिक चकिया स्थित आवास के बाहरी हिस्से में कुछ निर्माण नक़्शे के विपरीत अवैध तरीके से बनाया गया था. इसी अवैध निर्माण को आज गिराया जा रहा है. इसी मकान में बाहुबली अतीक का परिवार रहता है.
ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शुरू हुई. पीडीए, पुलिस और प्रशासनिक अमला बाहुबली अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान के कुछ हिस्से को गिराने की कार्रवाई कर रहा है. सबसे पहले अतीक अहमद के घर का गेट तोड़ा गया. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी भी घर में मौजूद थी.
बड़े एरिया में बना पुश्तैनी मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण मानचित्र के विपरीत मकान बनाए जाने को लेकर कार्यवाही करने की बात कह रहा है. चकिया स्थित अतीक अहमद का यह पुश्तैनी मकान काफी बड़े एरिया में बना हुआ है, जिसकी लागत करोड़ों में बताई जा रही है.
दर्जनों संपत्ति कुर्क अब तक बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की एक दर्जन से ज्यादा संपत्तियों को कुर्क किया गया है. इसके साथ ही कई संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया है. पूर्व सांसद अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान में उनका पूरा परिवार और उनके भाई अशरफ का भी परिवार रहता है.
बिना नोटिस हुई कार्रवाई अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने कहा है कि ध्वस्तीकरण को लेकर पीडीए या फिर प्रशासन ने उन्हें कोई जानकारी या कोई नोटिस नहीं दिया है. उन्होंने पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ बदले की कार्यवाही से करने का भी आरोप लगाया है. इस दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
मथुराः प्रेमिका से मिलने गया था युवक, गांव वालों ने पीट-पीट कर मार डाला, 7 पर केस दर्ज मुरादाबादः बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण, अब तक 129 लोगों की मौतट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)