बलिया l बलिया में बीजेपी की सुप्रिया चौधरी और सपा के आनंद चौधरी के बीच सीधा मुकाबला है. बलिया सीट बीजेपी के लिए साख का सवाल है क्योंकि, ये मंत्री उपेन्द्र तिवारी का क्षेत्र है. साथ ही ये सीट पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा है.
सुप्रिया चौधरी की बात करें तो उन्होंने सुभासपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा. वह वार्ड नंबर 48 से जिला पंचायत सदस्य बनी थीं. लेकिन अब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. सपा के आनंद चौधरी की बात करें तो, वह पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के बेटे हैं. आनंद चौधरी वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य हैं. वे हाल ही में सपा में शामिल हुए हैं.
सीटों के समीकरण पर डालिए एक नजर
बलिया में 58 जिला पंचायत सदस्य हैं. यहां सपा और बीजेपी की जंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, बीजेपी ने सपा पर जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगा दिया. शह और मात के इस खेल में सियासी बाजी किसके हाथ लगती है, ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें.
इस संवैधानिक नियम के फेर में फंसकर हुई सीएम तीरथ सिंह रावत की विदाई, पढ़ें ये रिपोर्ट