मण्डलीय अधिकारी
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मण्डलीय अधिकारी का 1 लाख रुपये की रिश्त लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद अब कमिश्नर अनिल सागर ने जांच बैठा दी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को साफ और सख्त निर्देश दे रखा है कि गरीब, असहाय और मजबूर का किसी भी दशा में कोई भी शोषण न करें. इसके बावजूद बस्ती के एक अधिकारी मुख्यमंत्री की गरिमा को तार-तार करते नजर आए.
1 लाख की रिश्वत ली ग्रामीण से
डिप्टी डायरेक्टर मत्स्य बस्ती मंडल जीडी यादव का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे घुरहू निषाद नाम के एक ग्रामीण से तालाब का पट्टा करने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दिखे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एक मंडलीय अधिकारी द्वारा एक लाख रुपए की वसूली करने का शायद यह पहला मामला है.
जिसमें मंडल स्तर के एक अफसर अपने पद का ख्याल रखे बिना खुद रिश्वत लेते दिखाई दिए. डीडी मत्स्य जीडी यादव पर आरोप है कि सिद्धार्थनगर जिले के मझौली सागर गांव के निवासी घुरहू निषाद ने विभाग की तरफ से मिलने वाले एक सरकारी तालाब के लिए आवेदन किया. जिसके बदले डीडी मत्स्य ने घुरहू से एक लाख रुपए कमीशन मांगा, फिर तारीख, जगह और समय तय हुआ.
वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर ने जांच बैठा दी
एक चाय की दुकान पर घुरहू ने डीडी मत्स्य को बुलाया और एक लाख रुपए रिश्वत देते हुए वीडियो बनाकर पोल खोल दी. किस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद हावी है उससे यह साफ समझा जा सकता है कि अधिकारियों को न तो अपने पद की गरिमा का ख्याल रह गया है और न ही उन्हें जीरो टॉलरेंस नीति की याद है.
ऐसे अफसर केवल अपना हित साधने के लिए हर स्तर पर जाकर भ्रष्टाचार करते नजर आ रहे. डीडी मत्स्य द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद अब कमिश्नर अनिल सागर ने जांच बैठा दी है.
यह भी पढ़ें.
यूपी, एमपी के बाद अब 'लव जिहाद' के खिलाफ गुजरात विधानसभा से पारित हुआ बिल, ये है प्रावधान
13 साल पहले करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर भागे थे दो आरोपी, अब चढ़े CBI के हत्थे