मेचेडा: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय मुस्लिम मतदाताओं से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि पार्टी की विशेषता यही है कि इसके मंच पर 'सिराज और जय श्री राम' साथ में होते हैं. 'सिराज' आमतौर पर मुस्लिम परिवारों में लड़कों का नाम होता है जिसका अर्थ रोशनी या दीपक होता है.


विजयवर्गीय ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच यही अंतर है कि प्रधानमंत्री जहां सभी को साथ लेकर चलते हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री वर्ग विशेष की वकालत करती हैं.


"सबका विकास और सबका विश्वास, यही भाजपा का मंत्र है"
बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में करीब 30 फीसदी मुस्लिम आबादी है. बीजेपी अक्सर बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस पर अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में यहां पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मोदीजी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, यही भाजपा का मंत्र है."


रैली में बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी नेता ने दावा किया कि मोदी गरीबों के कल्याण की सोचते हैं, वहीं बनर्जी उनका शोषण करती हैं. विजयवर्गीय ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने महामारी की कठिनाइयों से निपटने के लिए हर नागरिक को हर महीने पांच किलोग्राम सब्जी भिजवाई, लेकिन राज्य में सिंडीकेटों ने इसे बाजार में बेच डाला. उन्होंने आरोप लगाया, "मोदीजी ने कोविड-19 से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए 2,000 करोड़ रुपये भेजे, लेकिन ममता बनर्जी सरकार ने धन का दुरुपयोग किया."


बीजेपी नेता ने इस आरोप को भी दोहराया कि केंद्र द्वारा तूफान अम्फान राहत के लिए दिए गए 1,000 करोड़ रुपये के कोष को राज्य के सिंडीकेटों ने लूट लिया. विजयवर्गीय ने यह दावा भी किया कि बीजेपी सरकार ही महिलाओं के सम्मान की गारंटी दे सकती है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए वोट दें.


ये भी पढ़ें-
RJD सुप्रीमो लालू यादव के वायरल ऑडियो की होगी जांच, जेल महानिरीक्षक ने जारी किया आदेश

बिहार: बक्सर में खेत में काम कर रहे तीन किसानों को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस