एक्सप्लोरर
Advertisement
पश्चिम बंगाल में 11 नवंबर से बहाल होंगी लोकल ट्रेन सेवाएं, देशव्यापी लॉकडाउन से बंद थी रेल सेवा
पूर्वी, दक्षिण पूर्वी रेलवे और पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों ने कोलकाता लोकल ट्रेन सेवाओं को चलाने के लिए एसओपी तैयार करने को लेकर गुरुवार को बैठक हुई.
नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाएं 11 नवंबर से फिर से शुरू होंगी. यह सेवा मार्च से बंद थी जब कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा की गई थी. अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे को सेवाओं को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है.
गोयल ने एक ट्वीट में कहा, "रेलवे पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाओं को बहाल करेगा. इससे यात्रियों की सुविधा बेहतर होगी और लोगों के लिए सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी."
पूर्वी, दक्षिण पूर्वी रेलवे और पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों ने कोलकाता लोकल ट्रेन सेवाओं को चलाने के लिए एसओपी तैयार करने को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. रेलवे ने कहा, "जैसे ही राज्य सरकार भीड़ को नियंत्रित करने की योजना तैयार करती है, रेलवे सेवा शुरू करने के लिए तैयार है." बंगाल दौरे पर हैं गृह मंत्री अमित शाह रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल में रेल सेवाएं शुरू करने का ऐलान ऐसे समय किया है जब गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन अमित शाह ने बांकुड़ा में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन राजनीतिक पंडितों और विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा, जो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके दावे की हंसी उड़ा रहे थे. गृहमंत्री अमित शाह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में अगर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बनाई हुई कार्ययोजना पर निष्ठा के साथ काम किया तो बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. शाह ने बंगाल के दो दिवसीय दौरे के दौरान बांकुड़ा जिले स्थित पुयाबगान में रैली के दौरान कहा, "बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार ने दो तिहाई की बहुमत से बीजेपी सरकार बनना सुनिश्चित कर दिया है. मैं बंगाल में सभी लोगों से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने और राज्य में समृद्धि लाने के लिए बीजेपी को सत्ता में लाने की अपील करता हूं." ये भी पढ़ें- अब झारखंड में CBI को नए केस की जांच के लिए पहले राज्य सरकार से लेनी होगी इजाजत यूपी: अच्छी खबर, दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया बोनस का एलान📣 Railways will resume suburban services in West Bengal from 11th November. With adequate safety measures in place, this will enhance passenger convenience and facilitate smooth travel for the people.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 5, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion