यूपी: भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने बताया जान को खतरा, पुलिस ने दिया ये जवाब
भदोही से विधायक विजय मिश्रा ने अपनी जान का खतरा बताया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
![यूपी: भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने बताया जान को खतरा, पुलिस ने दिया ये जवाब Bhadohi MLA Vijay Mishra video viral alleging police and telling threat to life यूपी: भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने बताया जान को खतरा, पुलिस ने दिया ये जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08144029/Vijay-Mishra-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भदोही, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि पूर्वाचल के कई माफिया और सियासी धुर विरोधी साजिश रच रहे हैं. पंचायती चुनाव में कब्जा करने के लिए भदोही पर सबकी निगाह है. उधर, भदोही पुलिस ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, "विधायक विजय मिश्र द्वारा 13 अगस्त को एक वीडियो जो असत्य तथ्यों को आधार बनाकर अपने आपराधिक कृत्यों से ध्यान भटकाने तथा जनता में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से जारी किया गया. उनके विरुद्ध 73 अभियोग दर्ज हैं. सुरक्षा के लिए उन्हें गनर दिया गया है. वीडियो में लगाए गए आरोप असत्य और निराधार हैं."
विधायक विजय मिश्रा ने कहा, "मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है." उन्होंने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह ब्राह्मण होकर चार बार से विधायक हैं."
मिश्रा वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है, ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके. बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ाने की बात भी कर रहे हैं, इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है. दरअसल, विधायक पर उनके रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. तिवारी ने विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में 7 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक विजय मिश्रा ने अपना राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू किया। इसके बाद सपा और बाद में निषाद पार्टी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः भदोही के बाहुबली विधायक की बढ़ती जा रही मुश्किलें, एक और एफआईआर दर्ज राज्यसभा चुनाव: बीजेपी को वोट देना पड़ा महंगा, विधायक विजय मिश्रा पार्टी से निष्कासित![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)