MP News: भोपाल के सफाई कर्मियों की हुई बल्ले-बल्ले, मिली 2 लाख तक के बीमा सहायता की सौगात
योजना में शामिल प्रत्येक सदस्य को दो लाख रुपए का बीमा सुरक्षा उपलब्ध होगा. रेड क्रॉस सोसायटी की सहायता से सफाई कर्मियों की प्रीमियम राशि जमा की जाएगी.
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मियों को दिवाली पर एक खास तोहफा दिया है. दरअसल सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को बीमा सहायता का लाभ उपलब्ध कराया है. हर दिन कचरा इकट्ठा कर उसके व्यवस्थित निपटान में और गांव को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
सफाई कर्मियों को मिला बीमा सहायता का लाभ
जिला पंचायत भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ग्राम में एकत्रित होने वाले कचरे का निपटान भी नियमित रूप से किया जा रहा है. जीवन बीमा निगम एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायतों में पदस्थ सफाई कर्मियों को बीमा सहायता का लाभ दिया गया है.
चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा बीमा
बताया गया है कि रेड क्रॉस सोसायटी की सहायता से सफाई कर्मियों की प्रीमियम राशि जमा की जाएगी. बीमा कम्पनियों को सफाई कर्मियों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. चरणबद्ध तरीके से बीमा कम्पनी द्वारा सफाई कर्मियों को बीमा किया जाना प्रारंभ भी किया गया है. इस बीमा योजना में 18 से 60 वर्ष की आयु के सफाईकर्मी योजना के सदस्य होंगे.
2 लाख तक का होगा सुरक्षा बीमा
योजना में शामिल प्रत्येक सदस्य को दो लाख रुपए का बीमा सुरक्षा उपलब्ध होगा. बीमा के तहत सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना स्वरूप मृत्यु हितलाभ शामिल होंगे. राजधानी के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और सफाई कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे है.
ये भी पढ़ें