पटना: उद्धाटन के कुछ देर बाद बिहार के गोपालगंज का बंगरा घाट महासेतु पुल का अप्रोच पथ टूट गया. आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पुल का उद्धाटन किया था. इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 12 दिन पहले भी यही रास्ता ढह गया था. अगर इसमें किसी की जान चली जाती तो? कोई पुल उद्घाटन के दिन तो कोई उद्घाटन के पहले और कोई उद्घाटन के 29 दिन बाद टूट जाता है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने वर्षों से 509 करोड़ की लागत से बन रहे बंगरा घाट पुल का अभी आनन-फानन में उद्घाटन कर दिया लेकिन पुल की अप्रोच पथ टूटी हुई है. टूटे हुए पुलों, पथों और बांधों के उद्घाटन की इन्हें इतनी जल्दी क्यों है? उद्घाटन से पहले ही पथ टूटना इनके काले भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है?”
इसके साथ ही आरजेडी नेता ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “वीडियो में देखिए. पटना में बैठकर 509 करोड़ की लागत के जिस पुल का अभी नीतीश कुमार जी उद्घाटन कर रहे है उसका पहुंच पथ वास्तविक लोकेशन पर धंस रहा है. अब इससे ज़्यादा भ्रष्टाचार का बड़ा सबूत क्या होगा? कोई पुल उद्घाटन के दिन, कोई उद्घाटन के पहले और कोई उद्घाटन के 29 दिन बाद टूट जाता है.’’
तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट किए. अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘’इसे त्रासदी कहे या विडंबना. 509 करोड़ के इसी जर्जर पथ सह पुल का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है. करोड़ों बिहारवासियों को इतिहास के बासी पन्नों में उलझा उनका वर्तमान और भविष्य ख़राब कर चुके नैतिक, सामाजिक और आर्थिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह इस पर कुछ नहीं बोलेंगे.’’
बता दें कि इससे पहले जुलाई में गोपालगंज का ही सत्तरघाट पुल उद्घाटन के एक महीने बाद टूट गया था. इस पुल की लागत 264 करोड़ रुपये थी और ये आठ साल में बनकर तैयार हुआ था. इसको लेकर भी विपक्ष ने सीएम पर निशाना साधा था.
सुशांत केस: बिहार के DGP का दावा- मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की जांच टीम पर दर्ज किया है केस